रेक प्वाइंट के हमालो ने कहा जिला अस्पताल की बदहाली देख मजदुर भी निजी अस्पताल में इलाज को हैं मजबूर,हिन्द सेना के हस्ताक्षर अभियान का हमालो व वकीलों किया समर्थन

बालोद – समाज सेवी संगठन हिंद सेना द्वारा चलाए जा रहे जिला अस्पताल बालोद के खिलाफ जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान के तहत आज बालोद स्थित रेक पाइट के हमाल संघ के पास पहुंची. जिसमें हमाल संघ के अध्यक्ष डोमन साहू ने कहा कि आज के समय में जिला अस्पताल बालोद की स्थिति को देखते हुए मजदूर भी वहां इलाज करवाने के लिए जाने से डरने लगे हैं. सरकारी अस्पताल के जगह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने को मजबूर हैं. जिससे मजदूरों की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाती है. जिससे उनको जीविका चलाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बाद सरकार व स्थानीय प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रही है जो दुःख की बात है. अस्पताल में जो पीएम जन औषधि केंद्र है वहां पर भी पूरी दवाई नहीं मिलती.जिसके कारण मरीज के परिजन को बाहर व दूर दराज के मेडिकल से महंगी दर पर दवाई लेनी पड़ती है.हमालों ने अभियान से जुड़कर हस्ताक्षर किया.

वकीलों ने भी दिया समर्थन, मेडिकल बंद होने की भी शिकायत

रेक प्वाइंट के बाद हिन्द संगठन जिला सत्र न्यायालय बालोद में पहुंची, जहां संगठन को सभी वकीलों के द्वारा समर्थन मिला. जिसमें अनिल नाथ योगी, अजय साहू उपाध्यक्ष वकील संघ, पारख वकील संरक्षक वकील संघ , अनिल जैन ,रूपेंद्र चंद्राकर, दीपक सामटकर एवं अन्य वकील संघ के सदस्यों ने कहा कि बालोद शहर के अंदर संचालित सभी मेडिकल रात्रि 9 बजे के बाद बंद हो जाता है. इसके बाद अगर आपको इमरजेंसी दवाई लेने की आवश्यकता पड़ती है तो आप जिला अस्पताल जाने मजबूर हो जाते हैं. वहां भी स्थित मेडिकल रात में बंद रहता है.

वकीलों व हिन्द सेना ने मांग किया कि जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर रात्रि में भी चालू रहे, जिससे लोगों को इमरजेंसी के समय में दवाई लेने में कोई तकलीफ या कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. इस अभियान के दौरान हिन्द सेना के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी ,बालोद जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले, जिला महामंत्री विजय हरदेल मौजूद रहे इस मुहीम के लिए टीम की सभी ने जिला अस्पताल के खिलाफ इस हस्ताक्षर अभियान की तारीफ़ की. और इसे जन हित बताया गया.

You cannot copy content of this page