सिर्राभांठा के समाज सेवी राजेश कुमार सिन्हा ने पिरीद पंचायत को दान किया 200 थाली गिलास का सेट, सार्वजनिक आयोजनों में देंगे निशुल्क उपयोग के लिए, प्लास्टिक मुक्त बालोद जिला बनाने के लिए मुहिम जारी

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभांठा के रहने वाले समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा बालोद जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विभिन्न गांव, समाज और संगठन को अपनी ओर से निशुल्क स्टील के थाली गिलास वितरित कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने गौरव ग्राम पंचायत पीरीद के सरपंच प्रतिनिधि और पंचों को भी उनकी मांग पर अपनी ओर से निशुल्क 200 थाली गिलास का सेट प्रदान किया। सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू ने बताया कि इन थाली गिलास का उपयोग पीरिद और आश्रित ग्राम भेंगारी दोनों में ही होने वाले सर्व समाज के सार्वजनिक आयोजनों में निशुल्क का उपयोग किया जाएगा। ताकि प्लास्टिक के चीजों का इस्तेमाल कम से कम है और पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समाजसेवी राजेश सिन्हा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत पूरे बालोद जिले के 707 गांव में 200 नग थाली, 200 नग गिलास देकर एक नया अभियान और लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने एक कदम स्वच्छ की ओर पूरे बालोद जिले को नया संदेश देते हुए अपने स्वयं के पैसों से कई कार्य कराए है। चाहे अपने ग्राम में सीसी रोड निर्माण हो , या किसी के शादी में मदद करना , किसी की मृत्यु में सहयोग प्रदान करना। हाल ही में ग्राम खेरूद के एक गरीब परिवार के जवान बेटे की अल्प आयु मृत्यु होने पर उन्होंने तत्काल 5000 रुपए की मदद की। ऐसे ही कई नेक काम वे करते आ रहे हैं। राजेश सिन्हा आज अपने गांव से बाहर मुंबई में जाकर एक बिल्डिंग ठेकेदार के रूप में काम करते हैं। जब हमने उनका उद्देश्य पूछा तो यही जवाब दिया कि इन सब काम से और समाज सेवा करके मन को शांति मिलती है। उन्होंने हमारी एक ही मांग पर हमें 200 थाली और 200 गिलास अपने गांव के सर्व समाज के लिए दिया। मेरा भी उद्वेश्य है कि हम सब ग्राम पंचायत पिरीद के सभी पंचों के सहयोग से 300 थाली और गिलास लेकर सर्व समाज के लिए सभी कार्यक्रम उपयोग में करेंगे। जैसे किसी की शादी या शोक कार्यक्रम में डिस्पोजल एवं पतरी का उपयोग न करें, ये हमारा भी अभियान रहेगा और पूरे ग्राम पीरीद को प्लास्टिक मुक्त करने में हमारा भी पंचायत का योगदान रहेगा। राजेश सिन्हा द्वारा थाली और गिलास भेंट के दौरान रमेश कुमार साहू समाज सेवी , वरुण कुमार साहू , मदन कुमार , लादू राम मंडावी , आदि उपस्थित रहे।