रामनवमी उत्सव पर लौहनगरी हुई भक्तिमय: रामजी की शोभायात्रा में जमकर झूमे हजारों नगरवासी, देखिए तस्वीरें

अघोरी नृत्य,शिव डमरू रथ पे सवार, राम लक्ष्मण सीता की जीवंत झांकियां, प्रसिद्ध काली माई दुर्ग का नवदुर्गा रूप,बस्तर का प्रसिद्ध मांदरी रही आकर्षण का केंद्र

शेखर गुप्ता,दल्लीराजहरा – राम नवमी उत्सव समिति के संयोजक विशाल मोटवानी के नेतृत्व में राम नवमी पर भगवान श्री रामजी की शोभायात्रा वार्ड-13 घोड़ा मंदिर से निकाली गई। रैली में विशेष रूप से बाबा बालकदास का आगमन हुआ था। विधिवत भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा शहीद चौक, वीर नारायण सिंह चौक, पुराना बाजार से होते हुए मुय मार्ग गुप्ता चौक, चंदेनी भाठा, बस स्टैंड चौक से श्रमवीर चौक, हाई स्कूल नंबर 2, एसडीएम चौक से होते हुए टाउनशिप स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद रैली का समापन हुआ।
गुप्ता चौक में समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंटकर समान किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू,भाजपा नेता सौरभ लुनिया, नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू,उपाध्यक्ष मनोज पिंटू दुबे, जयदीप गुप्ता, स्वाधीन जैन,विजय भान सिंह,आशीष लालवानी,ललित जैन,सूरज गुप्ता, टिभू राम,ईश्वर साहू,हितेश कुमार उपस्थित थे। शोभायात्रा में विभिन्न प्रांतों की झांकियां बालाघाट मध्यप्रदेश का अघोरी नृत्य, नासिक महाराष्ट्र से शिव डमरू रथ पे सवार, राम लक्ष्मण सीता की जीवंत झांकियां, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध काली माई दुर्ग का नवदुर्गा रूप, बस्तर का प्रसिद्ध मांदरी, बालोद जिले का अखाड़ा, छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध डीजे पावर जोन, बिलासपुर का डीजे अक्की, एन्ड सन लाइट ग्रुप नांदगांव का स्पॉट लाइट एवं कुणाल डीजे बस स्टैंड चौक आदि का आकर्षण रहा। विभिन्न जगहों व चौक चौराहों पर रंगबिरंगी आतिशबाजी व डीजे की धुन पर भगवान श्रीराम की गीतों पर नगरवासी झूम उठे।

You cannot copy content of this page