बीएसपी आवासों में 2 टाइम पेयजल आपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष जयदीप गुप्ता ने रखी मांग

कार्यकाल मुख्यमंत्री निवास से बालोद कलेक्टर को हुआ पत्र जारी
अपर कलेक्टर ने बीएसपी महाप्रबंधक को पेयजल आपूर्ति हेतु कार्यवाही को कहा
दल्लीराजहरा । ग्रीष्म ऋतु में नगर के बीएसपी कर्मी बहुल क्षेत्र टाउनशिप इलाके में विभाग द्वारा 1टाइम पेयजल जलापूर्ति किए जाने से लगातार कर्मियों को होने वाली परेशानी के संबंध में कुछ कर्मियों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता को अवगत करवाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जयदीप गुप्ता के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व मुख्यमंत्री निज सहायक तुलसी कौशिक से दैनिक 2 टाइम फिल्टरयुक्त जलापूर्ति किए जाने की मांग की गई थी । श्री गुप्ता की मांगों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हाउस से कलेक्टर को पत्र जारी किया गया। इस मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए बालोद जिला अपर कलेक्टर के द्वारा आईओसी राजहरा मुख्य महाप्रबंधक को रोजाना 2 टाइम फिल्टर युक्त पानी प्रदान करने की मांग पूर्ण करने हेतु पत्र जारी किया है ।इस कार्रवाई से जल्द ही बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में 2 वक्त फिल्टरयुक्त पानी की आपूर्ति शुरू हो सकती है।इस पर शिकायतकर्ता बीएसपी कर्मी के परिवार एवं समस्त टाउनशिप इलाके के निवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, निज सहायक तुलसी कौशिक और जयदीप गुप्ता के प्रति आभार जताया।