डौंडी में शुरू हुआ प्याऊ घर के साथ सेवा कार्य

बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा वनांचल नगर पंचायत डौंडी जिला बालोद में भीषण गर्मी से राहत दिलाने ,राहगीरों के लिए प्याऊ घर सेवा कार्य का शुभारंभ हुआ। डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त, के के सोनी राज्य सचिव के निर्देशानुसार मथाई चौक डौंडी में उक्त प्याऊ खोला गया। इस मौके पर नगर के कुंती भुआर्य, हेमंत सुमन लाल तन्ना, कोमल चंद जैन, राहुल जैन का सहयोग रहा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेएस भरद्वाज, बीआरसी सच्चिदानंद शर्मा , के द्वारा उद्घाटन कर लोगो को पानी पिलाया गया। यह प्याऊ सेवा कार्य गर्मी भर संचालित रहेगी।शुभारंभ पर सेवाराम प्रेमन ,तनुजा बंजारे, गायत्री देवांगन,चंद्रलेखा ठाकुर एवम् स्काउट गाइड डाली भूमिका चमेली ,मौशमी टिकेंद्र आदि की उपस्थिति रही। जिला सचिव के एल गजेंद्र ,डीओसी प्रेमलता चंद्राकर , नेम सिंह साहू आदि ने उक्त पहल की सराहना करते हुए बधाई प्रेषित की।

You cannot copy content of this page