न्याय आपके द्वार – इस बार खास तरीके से हुआ जिले में नेशनल लोक अदालत- पक्षकार नहीं आ सके कोर्ट तो वेन पहुंच गई उनके खेतों और घरों में, वीडियो कॉल के जरिए हुई सुनवाई

बालोद। वर्ष 2022 का अंतिम नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर को जिला न्यायालय बालोद में आयोजित किया गया। अभी वर्तमान धान कटाई का कार्य जोरों पर है जिसमें व्यस्त होने के कारण पक्षकार अपने प्रकरण में उपस्थित होने में असमर्थ है। एक पक्षकार ऐसा भी जो बालोद से लगभग 25 किमी की दूरी ग्राम भुलनडबरी का निवासी है जो धान कटाई में व्यस्त है। जिनका प्रकरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद के न्यायालय में चल रहा है और वह अपने प्रकरण में राजीनामा करना चाहता है। ग्राम भुलनडबरी निवासी के अधिवक्ता को जब पता चला कि उनके पक्षकार धान कटाई में व्यस्त है और अपने प्रकरण में राजीनामा में करना चाहता है तो वह इसकी सूचना तत्काल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद को दी। फिर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद द्वारा इसकी सूचना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद को दिया तो सचिव सुमन सिंह द्वारा न्याय आपके द्वार के तहत् मोबाईल वेन जिसमें प्रशिक्षु न्यायाधीश बालोद हेमंतराज ध्रुव, पैनल अधिवक्ता पंकज राजपूत एवं पैरालिगल वालिंटियर रमेश शर्मा एवं कमलेश्वर साहू को पक्षकार के कार्य स्थल में भेजा गया जहां प्रशिक्षु न्यायाधीश बालोद हेमंतराज ध्रुव, पैनल अधिवक्ता पंकज राजपूत एवं पैरालिगल वालिंटियर रमेश शर्मा एवं कमलेश्वर साहू द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद से पक्षकार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराया गया। जिससे पक्षकार राजी खुशी राजीनामा किया गया एवं राजीनामा संबंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर लिया गया। जिला न्यायालय बालोद में न्यायाधीश श्यामबती मरावी द्वारा प्रकरण को समाप्त कर दोनों पक्षकारों को बधाई दी गई।


न्याय आपके द्वार के तहत् एक पक्षकार जो लकवा से ग्रस्त था जो अपने प्रकरण में राजीनामा करना चाहता है। उनके अधिवक्ता को इस बात की सूचना मिलने पर वह इसकी सूचना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद श्यामबती मरावी को दिया गया। न्यायाधीश द्वारा तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद को दिया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के सचिव सुमन सिंह द्वारा मोबाईल वेन को पक्षकार के गृह निवास में भेजा गया जिसमें प्रशिक्षु न्यायाधीश हेमंतराज धुवे, पैनल अधिवक्ता पंकज राजपूत, पैरालिगल वालिंटियर रमेश शर्मा, कमलेश्वर साहू द्वारा विडियो कॉलिंग के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद से बात कराया गया। जिसमें पक्षकार द्वारा राजीनामा करना स्वीकार किया गया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद श्यामवती मरावी द्वारा दोनों पक्षकारों को बधाई दी गई। इसके पश्चात् प्रशिक्षु न्यायाधीश हेमंतराज धुवे द्वारा राजीनामा संबंधित दस्तावेजों में पक्षकार का हस्ताक्षर लिया गया।


पक्षकार रेल्वे वरिष्ट कर्मचारी है जिसका प्रकरण लगभग 02 वर्ष से न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी बालोद कु० कोनिका यादव के न्यायालय में चल रहा है रेल्वे कर्मचारी द्वारा राजीनामा के माध्यम से अपना प्रकरण समाप्त करना चाहता है लेकिन वह न्यायालय तक आने में असमर्थ था जिसकी सूचना उनके अधिवक्ता को मिलने पर उनके अधिवक्ता द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी कु० कोनिका यादव यादव को को दी। न्यायाधीश कोनिका यादव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद की सचिव सुमन सिंह को दिया जिसका निराकरण सचिव द्वारा तत्काल मोबाईल वेन को न्याय आपके द्वार के तहत उनके कार्य स्थल पर भेजा गया। जहां एक ऐसा ही प्रकरण ग्राम मालीघोरी का है। जिसका प्रकरण न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी बालोद कु० कोनिका यादव के न्यायालय में लगभग 1 वर्ष से लड़ाई झगड़ा का मामला चल रहा था।

जिसका निराकरण दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। जिससे दोनों पक्षकार आपस में राजीनाना हेतु मान गये एवं अपने प्रकरण को राजीनामा के माध्यम से प्रकरण को समाप्त किया गया एवं न्यायाधीश कोनिका यादव द्वारा दोनों पक्षकारों को आपस में प्रेम, घनिष्टता एवं पारिवारिक संबंध से रहने की समझाईश दी गई। इसी तरह ग्राम खपरी में एक महिला एवं पुरुष के मध्य गाली गलौच एवं मारपीट का मामला वर्ष 2021 का है। जिसका मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी बालोद कु. कोनिका यादव के न्यायालय में लंबित था जिसमें दोनों पक्षों के मध्य सुलह व समझोता न्यायाधीश कोनिका यादव एवं अधिवक्तागणों द्वारा किया गया। जिससे दोनों पक्षकारों द्वारा आपस मेंराजीनामा करने के लिए मान गये। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों में राजीनामा किया गया एवं भविष्य में लड़ाई झगड़े को खत्म कर आपस में प्रेम व्यवहार से रहने की समझाईश न्यायाधीश कु.कोनिका यादव द्वारा देकर बधाई दी गई।

You cannot copy content of this page