चंचल साहू को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भी किया सम्मानित
बालोद। 21वी जूनियर नेशनल वुशु में छत्तीसगढ़ को इकलौता मेडल दिलाने वाली चँचल साहू निवासी कोबा को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को नाज है। 1 से 6 सितंबर तक केरल के कालीकट में हुए वुशु प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बालोद की बेटी चँचल साहू ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ को पहला ब्रांज मेडल दिलाया।