चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा- तारे जमीं पर की तर्ज पर हुआ जिला स्तरीय आयोजन

बालोद। कुवारी माता शिक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी कलाकृति का प्रदर्शन किया। विभिन्न कलाकृति चित्र में उकेरने का प्रयास सभी बच्चों ने किया । इस आयोजन के लिए समिति का विगत 15 दिनों से तैयारी चल रही थी। क्योंकि इस कोरोना वायरस के कारण बच्चों के जीवन पर जो असर पड़ा उनके विचार उनके विभिन्न संस्कृति, नेचुरल जन्म से जो बच्चों में खूबियां होती है वे सभी बातें कहीं ना कहीं बच्चों से दूर हटती नजर आ रही थी। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बच्चे मास्क लगा कर के पेंटिंग किए एवं सैनिटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल आयोजक सरस्वती शिशु मंदिर ने रखा।सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर जिला बालोद से लगभग 25 विद्यालय के बच्चे चार-चार की संख्या में पहुंचे हुए थे। जिनका आते ही पंजीयन करके उनका स्वागत सम्मान कर उनको ड्राइंग शीट एवं कलर पेन दिया गया। उद्घाटन सत्र के तत्काल बाद 1 घंटे का समय देकर के बच्चों से पेंटिंग कराई गई। आयोजन में संचालक रहे दानेश्वर मिश्रा ने कहा कि बच्चे बड़े ही उत्साहित थे क्योंकि बहुत दिनों लगभग 2 साल के बाद में इस प्रकार की प्रतियोगिता में हमें जाने को मिला है। यह कोरोना का काल जितना जल्दी समाप्त हो जाए सभी टीकाकरण लगाएं तो बच्चों की और जो विभिन्न कला है जैसे नृत्य संगीत भाषण नाटक इस प्रकार की विविध कलाओं का आयोजन जाएगा ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कश्चित साहू एवं व्यवस्थापक देवेंद्र साहू ने बताया कि समापन सत्र के अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू सहित अन्य अतिथि गण में जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र देशमुख जनपद सदस्य हरीश साहू वरिष्ठ नेता धरम साहू महामंत्री बिरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा चित्रसेन साहू सतानंद साहू विकास साहू जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप साहू पंकज चौधरी कुलदीप यादव अजय साहू कश्चित साहू, देवेंद्र साहू, राजेश यादव,महेश साहू,रत्नी हिरवानी, हेमा साहू,ताराचंद साहू, योगेश्वर साहू सहित 20 से ज्यादा आचार्य गण एवं दीदी उपस्थित थे। जिन के सानिध्य में कार्यक्रम पूर्ण हुआ। सभी अतिथियों के माध्यम से प्रतिभागियों को जिन्होंने प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम स्थान प्राप्त कियादोनों वर्ग में बाल वर्ग एवं शिशु वर्ग को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र समिति द्वारा प्रदान किया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की सभी अतिथियों ने कामना किया।

You cannot copy content of this page