मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के 195.72 करोड़ रूपए लागत के विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास,करोड़ों की लागत से बनेगी सड़कें
बालोद– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बालोद जिले के लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 195.72 करोड़ रूपए की लागत के 15 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कर बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, यू.डी. मिंज, विधायक गुलाब कोमरो, बृहस्पति सिंह, प्रकाश नायक, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित थे।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास सड़कें होंगी चौड़ी चकाचक
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बालोद जिले के जिन कार्यां का शिलान्यास किया, उसमें 90.74 करोड़ रूपए लागत के आदमाबाद-घोटिया-डौण्डी लम्बाई 41 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 30.27 करोड़ रूपए लागत के गुरूर-पड़कीभाट-सनौद लम्बाई 16.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 13.93 करोड़ रूपए लागत के कंवर-गंगोरीपार-बासीन-भोथली मार्ग लम्बाई 8.40 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 04.02 करोड़ रूपए लागत के संजारी से धुमादाह मार्ग लम्बाई 02 किलोमीटर मजबूतीकरण डामरीकरण कार्य पुल-पुलिया सहित, 05.45 करोड़ रूपए लागत के भैंसबोड़ से बकलीटोला लम्बाई 3.80 किलोमीटर में मजबूतीकरण एवं पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, 02.50 करोड़ रूपए लागत के संजारी-बेंदरचुवा मार्ग लम्बाई 03 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, 09.33 करोड़ रूपए लागत के आमाबाहरा-सिंघोला मार्ग लम्बाई 07.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, 05.92 करोड़ रूपए लागत के अहिबरन नवागंाव-घीना मार्ग लम्बाई 05.20 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण, 04.64 करोड़ रूपए लागत के कचांदुर से भरदा मार्ग लम्बाई 03.10 किलोमीटर का उन्नयन कार्य, 06.47 करोड़ रूपए लागत के फरदफोड़-भडेरा-हथौद मार्ग लम्बाई 06.15 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 03.41 करोड़ रूपए लागत के गुण्डरदेही धमतरी मार्ग में 11 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 05.99 करोड़ रूपए लागत के राजनांदगॉव-अर्जुन्दा-गुण्डरदेही मार्ग में 09.40 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 05.39 करोड़ रूपए लागत के सिकोसा से अर्जुन्दा मार्ग में 11.75 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 06.52 करोड़ रूपए लागत के बालोद-गुण्डरदेही-दुर्ग मार्ग में 12 किलोमीटर का नवीनीकरण कार्य और 01.14 करोड़ रूपए लागत के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुरूर का रेनोवेशन कार्य शामिल है।
वीडियो कांफ्रेसिंग में जिले से ये रहे मौजूद
जिला मुख्यालय बालोद में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एफ.टोप्पो सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए।
क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग के 2708 करोड़ की लगात वाले कार्यों के अलावा अन्य विभागों के 69 कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, जिनकी लागत 125.65 करोड़ रुपए है। इनमें ऐसे निर्माण कार्य शामिल है, जिनकी वर्षों से मांग रही है। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुविधा के लिए 312 सड़कों एवं पुलों का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसी तरह मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 266 करोड़ की लागत वाले 2262 कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इससे राज्य में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी होगा।
विकास में आएगी तेजी
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में अधोसंरचना निर्माण के काम तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ पुल-पुलियों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता से कराया जा रहा है, ताकि लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने धरसा योजना की तैयारी तथा विभाग की कार्य योजना का जानकारी भी दी और कहा कि स्वीकृत सड़कों के निर्माण के साथ-साथ आने वाले वर्षों में राज्य में तीन हजार किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत कराया जाना है। लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पौने तीन सालों में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 12 हजार करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 5225 करोड़ की लागत के 3900 किलोमीटर लंबी सड़कों एवं पुल-पुलिया के निर्माण कराया जा रहा है।