माता उन्मुखीकरण कार्यशाला- मास्टर ट्रेनर पुष्पा ने बताया घर में रखे अनाज, दालें, सब्जियों के द्वारा बच्चों को सिखा सकते हैं गिनती पहाड़ा और गणित

बालोद -प्राथमिक शाला बोरगहन में अंगना मा शिक्षा माता उन्मुखीकरण का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ। जिसमें सभी कक्षा 1ली से 3री में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं की उपस्थिति रही। गतिविधि आधारित अंगना में शिक्षा के बारे में मास्टर ट्रेनर पुष्पा चौधरी व समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। शाला के प्रधान पाठक निर्मल देशमुख एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ। मास्टर ट्रेनर के द्वारा अंगना में शिक्षा के उद्देश्य, उनकी कार्यशैली एवं उनके गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा व गतिविधियों को प्रदर्शन किया गया। माताओं को बताया गया कि कैसे ?यदि कोरोना की तीसरी लहर आ जाती है, तो उस समय हम माताओं की जिम्मेदारी होगी कि घर पर रहकर बच्चों को छोटी छोटी गतिविधियों को जोड़कर शिक्षा दे सकते हैं और हमें क्या करना है? अपने घर में रहकर बच्चों के साथ इस प्रकार यदि हम माता, बालक और शिक्षक तीनों मिलकर इस कोरोनाकाल मे मिलकर कार्य करें तो शायद परिणाम भी बेहतर होगा।

इस तारतम्य में सरकार के द्वारा यह योजना का शायद सार्थक एक नई पहल साबित होगी। जिनका संचालन शिक्षकों के द्वारा प्रारंभ किया गया है। क्योंकि पिछले साल से यह कार्यशाला हो रही जिसमें बेहतर परिणाम मिले हैं मगर अब उनके कार्य शैली एवं गतिविधि में थोड़ा सा अंतर आया है कि सभी माताएं अपने बच्चों को घर में रहकर अपने घरेलू सामग्रियों एवं साग ,सब्जियों एवं जितने भी घर में यूज करने वाले जो सामग्रियां है, उनसे बच्चों को कैसे शिक्षा से जोड़ के रखे यह बताया गया। शिक्षिका पुष्पा चौधरी के द्वारा कोरोना वायरस की संकट काल में हमें किस प्रकार से अपने आप और परिवार के लिए सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क लगाना अनिवार्य है, हाथों की सफ़ाई एवं हमेशा अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रख सकते हैं, हमें भीड़भाड़ से जाने से बचना चाहिए यह सब जानकारी दी गई।

अंगना में विभिन्न फूल, पत्तियों, अनाज, सब्जी के द्वारा यह जो गतिविधि था वह बहुत ही रोचक और मनोरंजन आत्मक तरीके से इस कार्यशाला में सभी माताओं ने बड़े मनोरंजन तरीके से भाग लिए। सभी माताओं के द्वारा अपने बच्चों को यह बताया गया कि हमें इस प्रकार की गतिविधि घर पर ही करनी है। प्रधान पाठक देशमुख के द्वारा यह भी बताया गया कि हम खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा से कैसे जोड़े। निरंतर हम घर में बच्चों को वही चीज को बार बार प्रैक्टिस करेंगे तो वह चीज उनको याद हो जाएगी।

शिक्षिकाओं के द्वारा भी यह बताया गया कि हम पहले से ही कार्य करते आ रहे हैं मगर यह जो उद्देश्य अंगना में शिक्षा है वह आप घर पर रह के छोटे-छोटे गतिविधियों पर आधारित क्रियाकलाप करके आप बच्चों को शिक्षा से जोड़ सकते हैं, सिखा सकते हैं। घर में रखे अनाज,दालें, सब्जियों के द्वारा हम बच्चों को कैसे गिनती पहाड़ा , घटाना, गुणा, भाग अंकों को जोड़ना, अक्षर को जोड़कर शब्द बनाना, शब्दों को जोड़कर वाक्य बनाना एवं गणितीय आकृति को प्रकार से हम बता सकते हैं। इस पर सभी बच्चों द्वारा पूर्ण गतिविधियों को अच्छे तरीके से किया गया। मास्टर ट्रेनर पुष्पा चौधरी द्वारा लक्ष्य गीत को गाकर सभी माताओं को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया कि हमें कोरोनावायरस के साथ-साथ अपने बच्चों की शिक्षा उनके भविष्य के प्रति सजग रहना होगा और यही हमारे मुख्य उद्देश्य है। जिसमें अंगना अंगना में यह कार्यक्रम का संचालन हो सके। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि हम अपने बच्चों को घर पर यह गतिविधि को कराएंगे। कार्यक्रम में प्रधान पाठक, निर्मल देशमुख,खेमीन साहू, महेश्वरी कुम्भकार उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page