बालोद जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 06 अगस्त को टीकाकरण केन्द्र यहां बने हैं, देखिये लिस्ट
बालोद – कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 06 अगस्त 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के. सोनी ने बताया कि बालोद विकासखण्ड अंतर्गत टाॅउनहाॅल बालोद, प्रा.स्वा.केन्द्र करहीभदर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, प्राथमिक स्वा.केन्द्र ज. सांकरा, डौण्डी विकासखंड अंतर्गत् सामु.स्वा.केन्द्र डौण्डी, प्राथ.स्वा.केन्द्र चिखलाकसा, डौण्डीलोहारा विकासखंड अंतर्गत् सामुदायिक स्वा. केन्द्र देवरी, गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत् बालक प्राथमिक शाला गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वा.केन्द्र माहुद बी, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेलौदी, प्राथ.स्वा.केन्द रनचिराई, प्राथ.स्वा.केन्द सिरसिदा, प्राथ.स्वा.केन्द गुरेदा, मोबाईल टीम, गुरूर विकासखण्ड अंतर्गत् सामु.स्वा.केन्द्र गुरूर, पीएचसी पुरूर(हाईस्कूल पुरूर), पीएचसी बोडरा, पीचसी पलारी (सामुदायिक भवन), पीएचसी अरमरीकला में टीकाकरण किया जाएगा।