पढई तुंहर दुआर में हमारे नॉयक में चयनित बलरामपुर, रामनुगंज जिले के शिक्षक अविनाश टोप्पो, “प्रिंट रिच से शिक्षा का दीप जला रहे, शिक्षक की सफलता की कहानी लिखी है राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने
बलरामपुर/बालोद। शिक्षक अविनाश टोप्पो प्रधान पाठक
ग्राम- चंद्रनगर के शिक्षक ने दीवार पर प्रिंट रिच कराकर बच्चों को दे रहे शिक्षा |जहाँ एक और कोरोना वैश्विक महामारी ने विद्यालयों की पढ़ाई चौपट कर रखी है, वही छत्तीसगढ़ शासन की नई-नई योजनाओ से सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को नवाचारी के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है |
ऐसे में विवेक धुर्वे राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक ने पढ़ाई तुंहर दुआर में जिला-बलरामपुर रामनुगंज के शिक्षक अविनाश टोप्पो से परिचय करवाया है | जिनके शिक्षा के अनोखे नवाचार से बच्चे लाभ उठा रहे है |
“प्रिंट रिच गांव” प्रिंट रिच को अपनाकर गांव में प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कर रहे है | पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के अंतर्गत मोहल्ला क्लास भी चलाया जा रहा है | जिसमें बच्चों को अपने विद्यालय की झलक मोहल्ले में दिखे शिक्षक अविनाश टोप्पो ने अपने विद्यालय ग्राम- चंद्रनगर में प्रिंट रिच मोहल्ला प्रिंट रिच गांव को अपनाकर मोहल्ले की दीवारो पर गणित, विज्ञान का प्रिंट रिच करते जा रहे है | गणित की आकृतियां व विज्ञान, स्लोगन शब्द दीवार, वर्णमाला के बारे में प्रिंट रिच कर रहे |
मोहल्ला कक्षा-विगत जुलाई 2020 से मोहल्ला कक्षा का संचालन निरंतर जारी है,जिसमे विद्यालय के समस्त शिक्षको का सहयोग मिलता है |
इको क्लब– इको क्लब के अंतर्गत शाला प्रांगण में वृक्षा रोपण् करके ग्रीन फैसिंग लगाकर आकर्षक बनाया गया है | इनके सहयोगी शिक्षक के द्वारा पारा रीडिंग कार्नर गाँव के विभिन्न जगहों पर लिखवाने में सहयोग किया गया है |
मूल उद्देश्य-प्रिंट रिच का मूल उद्देश्य बच्चों को गणित व विज्ञान विषय को रुचिकर बनाना है, व गाँव के अन्य बच्चे भी इससे लाभांवित हो रहे है |
पुस्तकालय– विद्यालय में बच्चों के लिए एक आकर्षक लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है, जिसमे बच्चों के लिए समस्त प्रकार की पुस्तकों का समावेश किया गया है |- वर्तमान में अभी तक कुल 11 स्थानों पर प्रिंट रिच लेखन का कार्य किया गया है |
प्रिंट रिच वातावरण निर्माण करने का स्थान-
1. ग्राम पंचायत भवन 2. अटल चौक 3. प्राथमिक शाला बाउंड्री वॉल 4. आश्रम शाला बाउंड्री वाल 5 .प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बाउंड्री वॉल 6. गली मोहल्ला में |
किन विषयों/मुद्दों पर लेखन कार्य किया गया है-
गणित ,विज्ञान के क्षेत्र में |
माना जा रहा है कि इनसे बच्चों में बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी | प्रिंट रिच मटेरियल में तीन और चार स्क्वायर फुट के रंगीन चार्ट हैं। गणित और हिन्दी विषयों के इन चार्ट पर कक्षाओं के हिसाब से सामग्री प्रिंट है |… इसी प्रकार गणित विषय के चार्ट पर गिनती से लेकर तमाम बेसिक सामग्री प्रिंट हैं |