NTCF का WORLD TEACHERS DAY राष्ट्रीय समारोह रहा विशेष: देश भर के शिक्षक वेबिनार में हुए शामिल, दी अपने राज्यों की प्रस्तुति, हुआ शिक्षकों का सम्मान
नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम ने 23 राज्यों के शिक्षकों को एकसूत्र में बांधकर किया वर्चुअल आयोजन
इस नेशनल प्लेटफार्म से जुड़कर शिक्षकों में अपार उत्साह
शिक्षा, कला, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठता और पहचान का लिया संकल्प
बालोद । नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम (NTCF) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन वेबिनार के द्वारा किया गया जिसमे देश अधिकांश राज्यों के क्रियेटिव टीचर्स ने सहभागिता प्रदान की।
इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के अलग अलग राज्यो की संस्कृति और उसकी सांस्कृतिक विरासत देखने को मिली। इस वर्चुअल आयोजन में शिक्षा, कला, और साहित्य की राज्य आधार पर विविधता होने के बावजूद NTCF के मंच पर सभी शिक्षक एक सूत्र में बंधकर इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठता और उल्लेखनीय पहचान स्थापित करने का संकल्प लिया।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेख अब्दुल कादिर (स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर वेस्टर्न रेलवे गुजरात), अध्यक्षता अशोक देशमुख (पूर्व STC भारत स्काउट गाइड छ्ग) विशेष अतिथि- सरिता पांडेय (राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड छ्ग) तथा विशिष्ट अतिथि शशि देशमुख (STC वेस्टर्न रीजन महाराष्ट्र) थी।
NTCF के संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने इस WORLD TEACHERS DAY पर राष्ट्रीय वर्चुअल समारोह की होस्टिंग करते हुए देश के समस्त शिक्षकों को बधाई प्रेषित किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की। NTCF के अध्यक्ष अरूण साहु द्वारा स्वागत भाषण के साथ इस फोरम के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फोरम (NTCF) के उद्देश्य
१.शिक्षक के उल्लेखनीय कार्य की भागीदारी
२.शैक्षिक गुणवत्ता एवं शिक्षण विधि पर चर्चा सेमिनार
३.विषय आधारित नवाचार एवं प्रयोगो को प्रोत्साहन
४.नवीन शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारियां
५पाठ्येतर सहगामी कृया का समावेश,
६.शैक्षिक पुस्तको एवं फिल्म पर समीक्षा गोष्ठी
७.शिक्षाविदो की विशेष स्मृति पर आयोजन
८.शिक्षको में उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान,
९. पर्यावरण,भाषा, विज्ञान,गणित,के परियोजना कार्य
१०.स्कूल के विकास हेतू अनुकरणीय प्रयास
११.छात्रों के उत्थान हेतू कार्यशाला करने का कार्य शुरू हो चुका हैं जिसकी आगाज अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर हुआ।
इस वेबिनार का सफल संचालन जितेंद्र शर्मा, सह संचालन कैशरीन बेग, गायत्री साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना चित्रमाला राठी, शिक्षक, पाउवारा जिला बालोद, स्वागत गीत सीमा साहू, व्याख्याता, बालोद द्वारा प्रस्तुत गया।
वेबिनार में सम्मिलित विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों सहित समस्त शिक्षकों का किया गया सम्मान
अजय डोंगरा, जम्मू कश्मीर, मीणा भूटिया सिक्किम, जहाँआरा, कर्नाटक, कविता पाठन हेमंत पाटिल, नंदूरबार महाराष्ट्र, बासुरी वादन, गायन महेंद्र कुमार वर्मा, उत्तरप्रदेश, गीत वेंकटेश, तमिलनाडु, रचना सलमा शेख, डी ओ सी वेस्टर्न रेलवे, गुजरात, गीत, शशिकला सोनी द्वारा पपेट शो, हर्षा देवांगन, बालोद, कविता पाठन शाहिना परवीन, खरोरा, रायपुर, कविता, उमेश्वरी, कोरबा, गीत, कमला वर्मा, बालोद, गीत, गायत्री साहू, बालोद, तीरथप्रसाद, बालोद, संस्कृत गीत, खेमलता गोस्वामी, देशभक्ति गीत, हेमांशी उज्जवला पटेल, सेमरकोना, बालोद, कविता अजय डोंगरा (जम्मू कश्मीर), डोंगरी गीत शशिकला सोनी,यूनिट लीडर, कोरबा, पपेट शो, फैजान रज़ा, गडुवा (झारखंड), शायरी (मौलिक), मीणा भूटिया (सिक्किम) ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा आशा देवी (जम्मू कश्मीर), सूरज कसार, लखन लाल सेन आर्य (उप्र), समन कुमार सेन (मप्र), शिल्पी (असम), प्रशांत (उ प्र), शशिकला सोनी, भारत (गोवा), गीता (सिक्किम), मीना चौहान (वेस्ट बंगाल), एवागोनल एमडी (तमिलनाडु), मारुति शर्मा, बीपी दुबे (उप्र), रबिन्द्र रंधावा (पंजाब), प्रकाश वर्मा (मप्र), वर्षा गोर्पडे (महाराष्ट्र), शगिर सिद्धकी (महाराष्ट्र), हर्ष वर्धन (बिहार), भूपेश्वर नाथ योगी, लोचन देशमुख, लक्ष्मी नायक, नोम साहू, गायत्री, प्रदीप सेन, सरस्वती गिरिया, सरोज साहू, अनिता खलको, बसंती पटेल,श्री दिगम्बर, कमलकांत साहू, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, हिम कल्याणी सिन्हा, शिवेंद्र बहादुर साहू,पीलू राम साहू, वारुणी दल्लीवार, लिली पुष्पा एक्का, सुरेन्द्र कुमार सोनी, ओमप्रकाश सेन, पवन कुमार सेन, उमेश्वरी राज, वर्षा देवांगन, जय प्रकाश साहू, आमित गुप्ता, मधुमाला कौशल, नंदा सोनी, कादम्बिनी यादव, कु वीणा कौशल, हरिण खेड़े को भी सम्मानित किया गया।