अब जल्द ही दुर्ग से बालोद की ओर बिजली से चलेगी पैसेंजर ट्रेन इंजन का हुआ ट्रायल देखिए तस्वीरें

बालोद/ भिलाई ।अब बहुत जल्द इलाके में डीजल के बजाय बिजली से ट्रेन चलेगी। रेल लाइन विद्युतीकरण का काम चल रहा है। वर्तमान में मरोदा से बालोद तक काम पूर्ण हो गया है। इसी का ट्रायल कल रात को किया गया।देर शाम को मरोदा से एक इंजन चलाई गई। जो बिजली से चली। ट्रायल पूर्ण रहा और देखा जा रहा है कि इस दौरान क्या-क्या समस्या आई।

अब बहुत जल्द आगे का काम पूर्ण होने के बाद फिर पैसेंजर ट्रेन को बिजली से ही चलाया जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। रेलवे को भी इससे काफी राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि वर्षों से इस रेल लाइन के विद्युतीकरण की मांग की जा रही थी। जो अब जाकर पूरी हुई है। इससे क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। लोको इंजन को देर शाम को सजाकर मरोदा से बालोद तक चलाया गया। इस दौरान उक्त लोको इंजन का स्वागत करने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटी।

फ़ोटो सौजन्य – चंद्रकांत श्रीवास्तव भिलाई

You cannot copy content of this page