मोहला के रेगाकठेरा में शिक्षिका ने किया अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
मोहला:– मोहला ब्लॉक के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा की शिक्षिका प्रेमलता शर्मा ने गुरुवार को माताओं का उन्मुखीकरण करने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित की।इसके जरिए बच्चों की माताएं घर में अलग-अलग शैक्षणिक गतिविधियां कराएगी जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति कौशल एवं अन्य क्षेत्रों का विकास होगा और बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शैक्षणिक गतिविधियां कराएगी जिससे बच्चे उन गतिविधियों को देखकर समझेंगे और उसे शिक्षा से जोड़ेंगे जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को बच्चों में शाला प्रवेश के पूर्व सभी क्षेत्रों की बेसलाईन तैयार करने के लिए जागरुक किया गया।
इस सत्र में बच्चे कोरोना के कारण पढ़ाई नहीं कर पाए उसकी भरपाई के लिए बच्चों के बौद्धिक एवं क्रियात्मक विकास,सामाजिक एवं भावनात्मक विकास,शैक्षिक विकास,भाषा विकास तथा गणितीय पूर्व तैयारी किया जा रहा है।विभिन्न शैक्षिक विकास के लिए अलग-अलग स्टाल लगाकर गतिविधियां संचालित की गई जिसमें माताओं के सामने उनके बच्चे की गतिविधियों में कमी होने पर माताएं उन्हें घर में उसका पुनरावृति कर घर में सीखा सकें। प्रत्येक काउंटर में माताओं स्व प्रेरित महिला शिक्षिका प्रेमलता शर्मा प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में पदस्थ है जो कि शाला पूर्व सभी क्षेत्रों की बेसलाइन तैयार करने के लिए ग्राम रेंगाकठेरा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके चलते बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव एवं ध्यान आकर्षित रहे इस उद्देश्य से शिक्षा का कार्यक्रम संचालित हो रहा है।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक नंदकुमार साहू,सुनील शर्मा,सुनीता वर्मा आदि सहयोगी रहे।इस कार्यक्रम में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जंत्री बाई,मनीषा विश्वकर्मा, मीना बाई,पूर्णिमा,प्रमिला,संगीता, सलामी संध्या मंडावी,धनौती मंडावी आदि रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन,संकुल समन्वयक विष्णु साहू एवं शिक्षक राजकुमार यादव की उपस्थिति में बच्चों का प्रथम मूल्यांकन किया गया। शिक्षिका प्रेमलता शर्मा ने बताया कि एक माह बाद चिन्हित बच्चों का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा।उसे एक सपोर्ट कार्ड में दर्शाया जाएगा यह सपोर्ट कार्ड माताओं द्वारा शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि ग्राम रेंगाकठेरा में मोहल्ला क्लास के साथ-साथ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते माताओं में शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण किया जा रहा है।