कर्मा जयंती समारोह के दौरान माटी युवा कल्याण समिति और नरसिंह अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम परसदा ( जगन्नाथपुर) में परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती समारोह के दौरान जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू के सौजन्य, मां माटी युवा कल्याण संगठन के वैभव साहू और नरसिंह अस्पताल बालोद के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे साहू सहित अन्य समाज के लगभग 200 लोगों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। कई लोगों ने निशुल्क बीपी, शुगर की जांच कराई तो वही आवश्यकता अनुसार नरसिंह अस्पताल के स्टाफ द्वारा उनका परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। निशुल्क दवाई की व्यवस्था माटी युवा कल्याण संगठन द्वारा की गई थी। इस पहल की ग्रामीणों सहित साहू समाज ने सराहना की तो वहीं माटी युवा कल्याण संगठन के वैभव साहू ने कहा कि समय-समय पर समाज सेवा के लिए हम इस तरह का निशुल्क शिविर आयोजित करते रहते हैं। जिसमें नरसिंह अस्पताल के डायरेक्टर तारेश रावटे का अहम योगदान होता है। जिनके द्वारा स्टाफ और जांच उपकरण की व्यवस्था की जाती है। आगे भी इस तरह का जनहित का कार्य हमारी संस्था जारी रखेगी। जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू ने भी इस शिविर का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की थी। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण इस शिविर में अपना इलाज और परीक्षण करवाने के लिए पहुंचे थे। उक्त शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से वैभव साहू, नरसिंह अस्पताल के डायरेक्टर तारेश रावटे, मीडिया प्रभारी माधुरी यादव, भुनेश्वर साहू, हेमंत ठाकुर, परसदा सरपंच राजू लाल आर्य सहित साहू समाज के सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष,ग्रामीण अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page