किल्लेकोडा़ में हुआ मेगा पालक बैठक का आयोजन
बालोद। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा़ के सभागार में मेगा पालक बैठक का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के. आर. पिस्दा ( पूर्व कलेक्टर किल्लेकोडा) थे। अध्यक्षता अजय मुखर्जी (प्राचार्य) ने किया। विशेष अतिथि के रूप में राजाराम ताराम( जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20) थे। श्रीमती ललिता गांवरे (सरपंच किल्लेकोडा), वीरेंद्र कुल्हार्य( सदस्य) वाय. एस. मरकाम (वरिष्ठ व्याख्याता) एन .आर शिवना( प्र.पा.शा. पूर्व माध्यमिक शाला किल्लेकोडा थे, शासन की ओर से अरुण कुमार बघेल (एस.डी.ओ.) जल संसाधन विभाग, अभिषेक ठाकुर (उप अभियंता) स्वाती देवांगन (उप अभियंता) जल संसाधन विभाग आए हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की तैल चित्र के पूजन अर्चना के साथ हुआ। इस बैठक में संकुल के शिक्षकों द्वारा 12 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें सर्वप्रथम शिवाना सर( शा.पूर्व माध्यमिक शाला किल्लेकोडा ने बस्ता रहित टॉपिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वेद प्रकाश साहू शासकीय प्राथमिक स्कूल साल्हेटोला ने मेरा कोना पर प्रकाश डाला। उमेंद मांडवी ( शा. प्राथमिक शाला मरकाम टोला ने छात्र दिनचर्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।नरेंद्र कौर (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झरनटोला) ने – बच्चों ने आज क्या सीखा पर प्रकाश डाला। रामकुमार ठाकुर (प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक झरनटोला ने (बच्चा बोलेगा बेझिझक) पर जानकारी दी। कलीराम दादरे( प्रधान पाठक प्राथमिक शाला अगरियापारा) ने बच्चों की अकादमिक एवं परीक्षा पर चर्चा के संबंध में बहुत सारी जानकारियां दी। प्रवीण मानिकपुरी शिक्षक (माध्यमिक किल्लेकोडा ने पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना पर प्रकाश डाला ।मरकाम सर( वरिष्ठ व्याख्याता) ने विद्यार्थियों की आयु, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण पर विचार व्यक्त किया।सी.जी. पटेल (व्याख्याता )ने जाति एवं निवास प्रमाण पत्र पर विस्तृत जानकारी दी। नितिन देशमुख (संकुल समन्वयक)ने न्यौताभोज पर अपना विचार रखा। नूतन चुरेंद्र( शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झरनटोला) ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और छात्रवृत्ति पर प्रकाश डाला।
श्रीमती अनीता मेश्राम( प्र. पा. शा. प्राथमिक शाला किल्लेकोडा ने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलकों में छात्रों को अवगत कराया और उसकी जानकारी दी। मुख्य अतिथि के आसंदी पर बोलते हुए के.आर.पिस्दा ने कहाकि शासन का बहुत बढ़िया प्रयास रहा है कि छात्र-छात्राओं के प्रति पालक सजग रह सके इसके लिए इस प्रकार की बैठक का आयोजन किया। श्रीमती ललिता गांव ने कहा कि- इस प्रकार के कार्यक्रम को बार-बार आयोजित करना चाहिए ताकि पालक को बच्चों की जानकारी मिलती रहे। राजाराम तारम ने कहा कि- मेगा बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर पहली बार हुआ। जिसमें छात्र- छात्राओं के संबंध में शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छी जानकारी दी गई। मेरा विचार है कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि पालक सजग रह सके। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन और संपादन डॉ. बी .एल. साहसी (व्याख्याता) ने किया। इस दौरान बीच-बीच में संकुल स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। और उक्त कार्यक्रम में में झारा- झारा न्यौता ,बस्तरिया डांस मेहंदी रचाई लेते तो, तितली बनकर मैं उड़ जाऊं, सुन सुन मोर माया के संगवारी रे तथा हायर सेकेंडरी की ओर से बस्तरिया डांस रीलो के तौर पर दिखाया गया जिसे खूब सराहा गया , सबका मन मोह लिया। अंत में आभार प्रदर्शन वीरेंद्र कुल्हार्य ने किया।