गुरुर कॉलेज में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम
गुरुर।स्व डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर में सत्र 2024-25 के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारंभ एवम इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में . संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद उपस्थित थीं। विशेष अथिति के श्री तामेश्वर साहू जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुरुर, श्री जितेन्द्र यादव जी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुरुर अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.के एल रावटे ने की। कार्यक्रम शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवम राज्यगीत के साथ प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति सेमेस्टर पद्धति से चलने वाली तीन एवम चार वर्षीय पाठ्यक्रम है जो मूल्यपरक, कौशल क्षमता का विकास करने वाली और रोजगारोन्मुख है। साथ ही यह देश और छत्तीसगढ़ के शिक्षा प्रणाली को नया आयाम देने वाली है। मुख्य अथिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी नई शिक्षा छात्र छात्राओं बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है जिसमे छात्र छात्राएं अपने संकाय के अलावा अन्य संकाय का भी विषय चयन कर सकता है साथ ही वैल्यू एडेड कोर्स कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकता है।इस नीति के तहत छात्र छात्राएं कौशल और रोजगार से युक्त शिक्षा ग्रहण कर सकते है।
सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़े और निरंतर आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर अथितियो द्वारा नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। आभार प्रदर्शन प्रो एल हिरवानी द्वारा किया गया। प्रो एल हिरवानी, डॉ योगेंद्र धुर्वे एवम प्रो देवेंद्र रात्रे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी एवम संपूर्ण पाठ्यक्रम, मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम, कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम, अध्ययन अध्यापन पद्धति, परीक्षा पद्धति,एवम क्रेडिट प्रणाली की जानकारी प्रदान किया गया।इस अवसर पर “मां के नाम एक पेड़” अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में परिसर में अथितियों द्वारा पौध रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेंद्र धुर्वे ने किया। कार्यक्रम में एनईपी प्रभारी प्रो रोहित सोरी, दीपेश बरसेल, तोमेश्वर साहू, स्नेयल जोशी, हितेश राठौर, मोहन साहू, सुमन साहू, हरिशंकर दीवान, अजय सरोज,प्रेमचंद साहू, कमला कुरेटी सीमा साहू एवम दीपिका पांडे एवम समस्त स्टाफ उपस्थित थे।