संवर्धन बीज योजना: जनपद सदस्य ने किसानों को बांटे मछली बीज

दल्लीराजहरा। संवर्धन बीज योजना के तहत किसानों को मछली बीज का वितरण जनपद सदस्य संजय बैंस के हाथो हुआ। मछली पालन विभाग जिला बालोद मत्स्य बीज परिक्षेत्र सिवनी द्वारा विकास खंड में डोंडी सोसायटी एवम कोटागांव सोसायटी के आदिम जाति सदस्यों को विभागीय मौसमी स्पान जीरा साइज संवर्धन योजना के तहत इसे दिया गया। जिसमे अपने विभिन्न तालाबों एवम जलाशयो में मछली बीज का संचय कर सकते है। आज स्पान संवर्धन योजना से दो सोसायटी को जनपद सदस्य संजय बैंस द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर मत्स्य अधिकारी श्री संतोष भीमटे गौतम कोमा सालिक मंडावी गजेंद्र हिंशाऊ दीपक यादव मनोज चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page