प्रवेश उत्सव में ऐसा नजारा: बच्चों को खिलाई मिठाई, लिया हस्तचित्र, विधायक कुंवर निषाद ने खुद परोसा न्योता भोज का पकवान

बालोद । ग्राम भरदाकला में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन में गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को पाठ्य पुस्तक और स्कूल ड्रेस का वितरण भी किया गया। साथ ही न्योता भोज के दौरान उन्होंने स्वयं ही बच्चों को पकवान परोसा। इस दौरान विधायक ने सभी विद्यार्थियों और नवप्रवेशी बच्चों को “शाला प्रवेशोत्सव” पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और बच्चों को अपने उचित मार्गदर्शन से संस्कारवान बनाने वाले सभी शिक्षकों का भी अभिनंदन किए।


विधायक ने कहा की आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ अपने सपनों को साथ लिए मेहनत कर रहे इन बच्चों से उम्मीदे सभी को होती है. सरकार और अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी हो। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती लक्ष्मी बाई मेरिहा सरपंच, रामेश्वर यादव, सागर साहू, भूपेंद्र साहू, नवीन यादव बीईओ गुण्डरदेही, श्रद्धा ठाकुर एबीईओ, खेमराज साहू एबीईओ, प्रधान पाठक संकुल समन्वयक एवं अन्य शिक्षक गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page