शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न, लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने के लिए हुआ नवाचार

बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड मे शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराकर बल केनिबट का गठन किया गया।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधान पाठक संदीप जोशी के निर्देशन में महत्वपूर्ण पदों के लिए बैलेट पेपर से मतदान किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री के पद पर कुमारी मानसी व जान्हवी के बीच रोचक मुकाबले में जान्हवी 3 मतों से विजयी रही।इसी प्रकार उपप्रधानमंत्री पद पर विभास और जयप्रकाश के बीच मुकाबले में जयप्रकाश 23 मतों के अंतर से विजयी रहे।पूरे प्रक्रिया में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से मतदान प्रकिया से बच्चों को जोड़ा गया ।जिसमें चुनाव अधिसूचना ,प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु समय, मतदान पश्चात अमिट स्याही का प्रयोग तथा निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित करने की गतिवधियां रही।

चुनाव अधिकारी के रूप में यूथ क्लब के प्रभारी मुकेश साहू,द्रोणकुमार सार्वा व मधु नेताम ने जिम्मेदारी निभाई। अन्य पदों पर गृह मंत्री विभाष कुमार,शिक्षा मंत्री मानसी,खेल मंत्री दुर्गेश,आयुषी,बागवानी मंत्री जयप्रकाश,कामिनी स्वच्छता मंत्री मोक्ष,स्वास्थ्य मंत्री कोमल,सूचना प्रसारण छत्रपाल,नीरा,संस्कृति कुमकुम,कृष्ना,पुस्तकलय तानिया ,पीयूष कार्यलयिन हेमपुष्पा,टिकेश्वरी ,इकोक्लब तमेश्वर विकाश,नलजल दुर्गेश खाद्य मंत्री एमडीएम टिकेश,प्रदीप सहित मुख्यमंत्री कक्षा 6 वी शेखर निर्मल,हेमानशी,7वी देविका पटेल,विरांशु देवांगन आठवी युवराज पटेल,भेषकुमारी निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारीयो को संस्था प्रधान सन्दीप जोशी ने हार्दिक बधाई दी एवम शाला के संचालन में उनके सहयोग हेतु उनके दायित्यों का बोध कराया ।

You cannot copy content of this page