पीएम श्री प्राथमिक शाला लोहारा में प्रवेश उत्सव के साथ विद्यारंभ संस्कार न्योता भोज का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू ने कहा : ईमानदारी और मेहनत के साथ पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है

बालोद। नये शिक्षा सत्र के साथ स्कूल खुलते ही शाला में प्रवेश उत्सव प्रारंभ हो गया।जिसके तहत नवप्रवेशी बच्चों का आवभगत करते हुए शाला में प्रवेश दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक एवं कन्या माध्यमिक शाला डौण्डी लोहारा द्वारा संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरीगोपी साहू अध्यक्षता माध्यमिक शाला समिति अध्यक्ष तुलसी सारंगपुरे विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष नगर पंचायत विद्या शर्मा एवं पार्षद दशोदा भुआर्य रहे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे की सेल चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया । नवप्रवेशी बच्चों को विद्यालय प्रवेश हेतु स्वागत अभिनंदन तिलक और मुह मीठा कराकर शाला प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान नव प्रवेशी बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण भी किया गया । मुख्य अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू ने बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए नए शिक्षा सत्र तथा विद्यालय प्रवेश की बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी और मेहनत के साथ पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है। शिक्षा अध्ययन कर अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के इसी कड़ी में वरिष्ठ स्काउटर भोलाराम साहू सेवा निवृत्त प्राचार्य व गायत्री मंदिर से चौहान जी के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार किया गया। तथा अपने उद्बोधन में कहा कि वेद शास्त्रों द्वारा भी शिक्षा के महत्व को बहुत आवश्यक माना गया है जिसके अनुसार विद्या को प्राप्त करके ही पापों का शमन संभव है। आयुष एवं सिद्धियों की प्राप्ति भी विद्या द्वारा ही होती है। किंतु विद्या का नहीं होना चारों फलों को निष्फल कर देता है. धर्म अर्थ काम मोक्ष को प्राप्त करने हेतु विद्या अत्यंत आवश्यक कार्य माना गया है। विद्यारंभ संस्कार हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है. विद्यारंभ एक संस्कृत शब्द है जो “विद्या” का अर्थ है शिक्षा और “आरंभ” जिसका अर्थ है शुरुआत. यह एक महत्वपूर्ण समय होता है जो एक बच्चे की प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह आमतौर पर पांच साल की उम्र के बच्चे के बाद आयोजित किया जाता है क्योंकि माना जाता है कि इस समय बच्चे का मस्तिष्क अब शिक्षा ग्रहण करने हेतु तैयार होता है।

पालकों के साथ विद्यालय परिसर में फलदार एवं पत्तीदार अलग-अलग पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर शाला में द्वय प्रधानपाठक जितेंद्र देशमुख राजेश लारेन्द्र के द्वारा न्योता भोज का भी आयोजन किया गया था। जहाँ संस्था प्रमुख, पालकगण स्कूल के सभी शिक्षक पालकों एवं बच्चों ने एक साथ न्योता भोज किया। इसी कड़ी में संकुल समन्वयक नरेंद्र साहू ने शिक्षकों को अभी से नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष योजना के लिए बच्चों को तैयार कर पालकों से संपर्क कर उचित शिक्षा देने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधानपाठक माध्यमिक शाला जितेंद्र देशमुख , प्राथमिक शाला राजेश लारेन्द्र, शिक्षक छगन बंसोर, अल्का खरे, खिलेश्वरी साहू, चंद्रकला ठाकुर, चित्रलेखा साहू, योग प्रशिक्षक अनिकेत साहू माध्यमिक शिक्षक विजय वैदे, संजय नायक, खिलेश्वर गंजीर,मिलिंद नागदेवे, पार्वती प्रसाद, योशिदा यादव के साथ बड़ी संख्या में माताएं व पालकगण शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।

You cannot copy content of this page