बालोद की यातायात व्यवस्था सहित तीसरी नजर को दुरुस्त करवाने भाजपाइयों ने सौंपा मांग पत्र,एसपी ने दिया व्यवस्था सुधारने आश्वासन

बालोद। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी एसआर भगत से मुलाकात कर शहर में विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने मांग पत्र सौंपा. वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी ने बताया कि बालोद शहर से निकलने वाले नेशनल हाइवे 930 के अंतर्गत मिनीमाता तिराहा, जय स्तम्भ चौक एवं इंदिरा चौक में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने तथा शीतला मंदिर से आमापारा दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग जाने वाले चौक में बीकानेर स्वीट्स के पास एवं संस्कार शाला के सामने स्टॉपर लगवाने तथा बालोद शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए हाई रेजुलेशन कैमरे को मरम्मत संधारण करवाकर दुरुस्त करने तथा बुधवार एवं रविवार को बाजार समय मे शहर के अंदर भारी वाहन मालवाहक वाहन के आने जाने पर प्रतिबंध लगाने जैसे अनेक ज्वलन्त मुद्दों के निराकरण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते हुए मांग पत्र सौंपा गया. जिस पर एसपी ने सभी विषयों पर गंभीरता से विस्तार पूर्वक चर्चा कर भाजपा नेताओं को व्यवस्था में दुरुस्ती लाने का आश्वासन भी दिया. वहीं नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी ने नेशनल हाइवे सड़क पर भारी वाहनों के खूनी रफ्तार से दौड़ने पर एवं भविष्य में किसी दुर्घटना पर लगाम लगाने ट्रक चालकों को वाहनों की गति शहर के अंदर धीमी करने की हिदायत देने की मांग भी की. मांग पत्र सौपने वालो में वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी के अलावा जिला भाजपा मंत्री अमित चोपड़ा,शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन, शहर महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, रविप्रकाश पांडेय, महेश पाठक, अजय बाफना, पिंटू सारथी, हरीश दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page