शिशु मंदिर सोरर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
गुरुर | शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सोरर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया..
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशि कला कुंभज सरपंच ग्राम पंचायत सोरर थे. अन्य अतिथियों में गिरधर पटेल अध्यक्ष शीतला मंदिर समिति सोरर , हरक पटेल ,
पी आर पटेल सेवानिवृत शिक्षक, टकेश्वर पटेल संयोजक ,भुनेश्वर पटेल सदस्य, भुनेश्वर साहू सदस्य , भूपेश साहू सदस्य, शत्रुघ्न पटेल उपाध्यक्ष पालक समिति ,श्रीमती चमेली शर्मा सदस्य , नीरू राम कोराटिया पंच एवं उपस्थित समस्त अभिभावक वृंद एवं मातृशक्ति माताएं मौजूद रहे।