Sat. Sep 21st, 2024

प्राथमिक शिक्षकों का जोन स्तरीय एफ एल एन समीक्षा बैठक सम्पन्न

बालोद। वनांचल डौंडी के शासकीय प्राथमिक शालाओं में बुनियादी शिक्षा के तहत न्यूनतम दक्षता लाने विशेष प्रयास किया जा रहा है।इसी तारतम्य में शुक्रवार को एफ एल एन शिक्षण प्रणाली कक्षा 1 से 3 अध्यापन कराने वाले शिक्षको का जोन घोटिया के संकुल केंद्र-घोटिया में समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिसमे संकुल केंद्र-घोटिया, पटेली, बेलोदा,मंगलतराई के शिक्षक उपस्थित थे।


समस्त संकुल समन्वयकों ने कक्षा अवलोकन के अनुभव को साझा। एवं शिक्षको ने एफ एल एन शिक्षण अनुभव व जमीनी स्तर पर समस्याओं को साझा किए। इसी तरह एल एल एफ टीम ने कक्षा अवलोकन पर बच्चो की शैक्षिक स्थिति व शिक्षको के द्वारा कराए जा रहे गतिविधियों के बारे में बताया।
डौंडी ब्लाक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार साहू, ढालेंद्र कुमार एवं डी आर जी एवं सीएसी बसंतमणी साहू ने विभिन्न एजेंडों पर शिक्षको से विस्तृत चर्चा किये।
पाठ्यपुस्तक/अभ्यास पुस्तक व शिक्षक संदर्शिका का बेहतर उपयोग एवं कैसे संधारण करे, इसे डेमो करके बताया गया।
एफ एल एन कक्ष में कक्षानुरूप प्रिंट रिच वातावरण बच्चो के पहुंच में निर्मित हो , ताकि बच्चे आसानी से उनको समझ सके। इसी प्रकर Nudges पर चर्चा व उसके महत्व पर चर्चा की गई। ग्रिड कार्ड से वर्ण पहचान और ब्लेंडिंग पर चर्चा की गई।
इसी तरह 1से 9 तक की संख्या पहचान पर चर्चा की गई।


इस समीक्षा बैठक में विशिष्ट रूप से जोन प्रभारी डी एस वर्मा ,बी आर सी एस एन शर्मा ,बीईओ जे एस भारद्वाज, एल एल एफ टीम से विजय कुमार ,ढालेंद्र सिन्हा, संकुल समन्वयक एवं डी आर जी-बसंतमणी साहू, देवेंद्र कुमार साहू, सेमन लाल नेताम सहित शिक्षक बी एल निषाद ममता सोनेश्वर, त्रिवेणी चौरका,रमेश कुमार,रामावतार नेताम अमृत मरकाम सहित जोन घोटिया के समस्त संकुलों के सभी प्राथमिक शिक्षक उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page