शिक्षकों ने दिया संदेश : करें योग – रहें निरोग
गुरुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खंड -गुरूर में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने योग एवं प्राणायाम जिसमें प्रमुखता से शंशाक आसन, पद्मासन, वृक्षासन, बज्रासन , प्राणायाम ,
सूर्य नमस्कार, यौगिक क्रिया का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर बी आर सी सी चन्द्रभान सिंह निर्मलकर ने कहा कि योग भारत में सनातन काल से दैनिक क्रियाओं में से एक है। महर्षि पतंजलि इसके जनक माने जाते हैं।शरीर और मन को एकाग्र करना ही योग है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। जटिल रोगों से भी हम योग की सहायता से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। आने वाले पीढ़ी को हम योग से परिचित करा कर स्वस्थ एवं सम्पन्न भारत का निर्माण करेंगे।
इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित कुमार चन्द्राकार, योग प्रशिक्षक हरीश कुमार साहू माध्यमिक विद्यालय बगदई, एफ एल एन प्रभारी रमाकांत सिन्हा,एसआरजी पीताम्बर साहू, सी ए सी नरेन्द्र कुमार साहू, महेश्वर राजपूत,श्याम लाल सिन्हा,दिलीप कुमार साहू, मोहित कुमार चुरेन्द्र, कृष्ण कुमार साहू, डीआरजी दिलीप कुमार साहू, मोहन सिन्हा, सन्तोष कुमार डहरे, श्रीमती मेनका कटेंन्द्र , इन्दिरा उइके, पुष्पा साहू एवं विकास खंड के 155 शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माह जुलाई में एक पौधा रोपण कर उसकी देखभाल एवं सुरक्षा की शपथ ली।