गुरुर ब्लॉक के 98 शिक्षकों ने प्राप्त किया बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण
गुरुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशशिण परिषद रायपुर के द्वारा आयोजित चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण का प्रथम चरण विकासखंड गुरुर के बीआरसीसी
भवन तथा माध्यमिक शाला कोलिहामार में जोन अनुसार सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रथम दिवस पर डीएमसी बालोद अनुराग त्रिवेदी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित कुमार चंद्राकर ने एफ एल एन के उद्देश्य एवं निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा एफ एल एन की सफलता के लिए विद्यालय में आवश्यक माहौल का निर्माण करना,शिक्षकों के द्वारा
बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, पालकों एवं समुदाय के साथ मिलजुल कर कार्य करना,
साथ ही डीएमसी द्वारा एफएलएन की चुनौतियों को
स्वीकार करते हुए स्वयं को अपडेट रखते हुए काम करने तथा बच्चों को सीखाने के लिए प्रयास करने के लिए निर्देशित किया
। कोआर्डिनेटर श्री रमाकांत सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण में भाषा के चार खंड मौखिक भाषा ,डीकोर्डिंग ,पठन,
लेखन तथा गणित के चार खंडों में मौखिक गणित, बातचीत, मुख्य दक्षता पर कार्य , कौशल अभ्यास खेल-खेल में गणित के कौशल पर फोकस करते हुए सीखने के तरीकों पर जानकारी दिया। मास्टर ट्रेनर में पितांबर साहू(एस आर जी ), इंदिरा उईके , संतोष डहरे, महेश्वर सिंह राजपूत दिलीप कुमार साहू, मोहनलाल सिन्हा, पुष्पा साहू,मेनका कटेंद्र, लीला राम सेवता
श्यामलाल सिन्हा (डी आर जी) सम्मिलित रहे। पहले चरण के प्रशिक्षण में कुल 98 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।