छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा गोवंश अभ्यारण योजना क्रियान्वित करने निर्देश जारी करने पर भाजपा नेता पवन साहू, राकेश(छोटु) यादव ने किया स्वागत
इस योजना से स्वामी विहीन गौ माता को भूख प्यास से बचाने चिकित्सा सुविधा एवं समुचित आहार एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा – पवन साहू
छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार मुक्त, सेवा, सुरक्षा के साथ गौ माता का संवर्धन होगा-राकेश (छोटु) यादव
बालोद । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया विष्णु देव साय ने स्वामी विहीन गोवंश जो सड़कों में विचरण करने मजबूर हैं उनकी सुध लेते हुए गौवंश अभ्यारण योजना ला रही है, जिसको लेकर बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सड़कों पर खुले में घूमने वाले स्वामी विहीन गौवंश की सुरक्षा और दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए गोवंश अभ्यारण योजना लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से संचालित करने संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया है। सड़कों पर घूम रहे स्वामी विहीन पशुधन यातायात के लिए बाधा बनते है इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है । जिससे बड़ी मात्रा में जान माल की क्षति होती है, साथ ही भूख से बेहाल पशु धन द्वारा कूड़ा- कचरा और प्लास्टिक पॉलीथीन खाने से गोवंश के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है गोवंश अभ्यारण योजना इसको रोकने की दिशा में सकारात्मक कार्य होगा। जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का संवेदनशील निर्णय का स्वागत व धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में गोवंश के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा रोका- छेका योजना, गौठान योजना भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु रहा किंतु भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ठोस कार्य योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त, सेवा ,सुरक्षा और संवर्धन का ध्येय वाक्य लेकर काम करेगी। इसके तहत प्रदेश में स्वामी विहीन पशुधन के लिए गोवंश अभ्यारण की रूपरेखा बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है, इस कार्य योजना के शुरू होने के बाद सड़कों पर भूखे प्यासे भटकने वाले गोवंश को न केवल नियमित आहार मिलेगा बल्कि उनकी उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होगी इससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी तथा निरपराध गोवंश तथा लोगों को जान माल के नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।