पानी अनमोल है इसका संरक्षण एवं संवर्धन करें: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल
गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में
किया गया जल संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ
कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने-अपने घरों में निर्मित किए गए सोख्ता गड्ढा की सराहना की
बालोद।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत ही अनमोल है।
उन्होंने कहा कि इसके बिना मनुष्य के साथ-साथ संपूर्ण जीव-जगत की जीवन की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। इसलिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करना नितांत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में आज आयोजित जल संरक्षण पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने तथा जल संरक्षण के पूनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने ग्राम कुलिया एवं कनेरी के विभिन्न घरों में पहुँचकर घर मालिकों के द्वारा बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन भी किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण करने पर ग्रामीणों के जल संरक्षण के प्रति सजगता एवं प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम कुलिया में श्रमदान कर सोख्ता गड्ढा के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाते हुए इसी प्रकार जनसहयोग से अपने-अपने घरोें में सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों ने सोख्ता गड्ढा में गिट्टी एवं रेत डालकर जल संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी देने तथा जल का संरक्षण एवं संवर्धन करने जिले के गुरूर विकासखण्ड में 24 मई से 05 जून तक जल संरक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोख्ता गड्ढा के निर्माण हेतु शेष रह गए गुरूर विकासखण्ड के 17 हजार घरों में पहुँचकर 05 जून तक उन्हें स्वप्रेरणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण के लिए पे्ररित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा जल वाहिनी के सदस्य, रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पे्ररित किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पानी के संरक्षण एवं संवर्धन करने तथा इसका विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पानी के हरेक बूंद को संरक्षण करने तथा ’कैच द रेन’ को बढ़ावा देने की पूरा सहयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव जगत के लिए पानी की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पानी की अपव्यय एवं दुरूपयोग करने पर भविष्य में आने वाले संकट एवं चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के विशेष प्रायोजन के फलस्वरूप गुरूर विकासखण्ड में जल संरक्षण पखवाड़ा का महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी लोगों को अपने-अपने घरोें में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयास के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी एक माह के भीतर गुरूर ब्लाॅक के सभी घरों में अनिवार्य रूप से सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संरक्षण के इस महति अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे ने कहा कि ग्रामीणों ने स्वपे्ररणा से अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया है। सचमूच बहुत ही सराहनीय एवं जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपायों तथा पानी की उपयोगिता एवं महत्ता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्राम कुलिया के ग्रामीण श्री जगतराम पटेल एवं गोपीकृष्ण साहू तथा ग्राम कनेरी निवासी श्री विजय साहू के घरों में पहुँचकर उनके द्वारा स्वपे्ररणा से बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण कृषकों द्वारा स्वपे्ररणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण करने पर उनके इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम कुलिया के कृषक श्री गोपीकृष्ण साहू के निवास में कुदाल से खुदाई कर सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य का शुभांरभ किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर आम लोगों को पानी के महत्व एवं जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी दी। ग्राम कुलिया एवं कनेरी पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया गया।