लड़कियों ने लहराया फिर से परचम, 10 वीं में सिमरन और 12 वीं में महक बनी टॉपर…ऐसे देखिए अपना रिजल्ट
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने रिजल्ट जारी किया। जारी रिजल्ट के अनुसार दसवीं में 75. 6 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की हैं । इसमें प्रथम श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 34 .35 प्रतिशत है। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 79.35 है जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 79.12 प्रतिशत हैं। जशपुर की सिमरन ने दसवी में पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह बारहवीं के रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा है। जिसमें 24.07 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है। जबकि दूसरी श्रेणी में सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 42.22 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में सफल विद्यार्थियों की संख्या 4. 45 प्रतिशत हैं।
बारहवीं में महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर बता दे कि इस बार 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है वही बलोदा बाजार की कोपाल अंबेस्ट ने दूसरा रैंक हासिल किया है, 12 वीं में प्रीती और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, दसवीं की बात करें तो जशपुर की सिमरन शबा ने पहला स्थान हासिल किया है वह गरियाबंद की होनिशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है व श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान दसवीं में प्राप्त किया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी।
सीजी बोर्ड 10, 12 रिजल्ट 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें-
सीजी बोर्ड 10, 12 रिजल्ट 2024 चेक करने का तरीके
– सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। या फिर उपरोक्त डायरेक्ट पर क्लिक कर सकते हैं।
– वेबसाइट खुलने के बाद वहां CGBSE 10 Result 2024 Link या फिर CGBSE 12 Result 2024 Link सर्च करें। जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक को क्लिक करें।
– सीजी बोर्ड रिजल्ट लॉगिन का पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना सीजी 10वीं, 12वीं 2024 रोल नंबर भरना होगा।
– उसके बाद नतीजे सामने आएंगे
रीचेकिंग व रीटोटलिंग के लिए मौका 15 दिन तक
: सीजीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के बाद रीचेकिंग व रीटोटलिंग का मौका मिलेगा। 10वीं और 12वीं के छात्रों को परिणाम जारी होने के 15 दिन के भीतर रीटोटलिंग, रीचेकिंग और आंसर-शीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माशिमं के नाम बैंक में चालान जमा करके माशिमं के बने नोडल केंद्रों में उसे जमा करना होगा। जिन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में मिले अंकों में आशंका हो और उन्हें लगता है कि उनके अंक और बढ़ सकते हैं, वह माशिमं के नियमों का पालन करते हुए आवेदन कर सकेंगे। वहीं फेल स्टूडेंट्स के लिए सीजी बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन जून माह में किया जा सकता है।