November 21, 2024

रेडक्राॅस का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय: कलेक्टर श्री चन्द्रवाल

नया बस स्टैण्ड के ऑडिटोरियम में किया गया
विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन

बालोद ।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि रेडक्राॅस का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसाईटी के द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थिति में मरीजों को भोजन, दवाइंया एवं आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने जैसे अनेक पूनीत कार्य किया गया है। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसाईटी के सदस्यों के द्वारा निक्षय मित्र बनकर 06 मरीजों को पोषण आहार देने जैसे कार्यों के अलावा स्वच्छता अभियान, यातायात, सड़क सुरक्षा अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर जनहित के कार्यों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को आज 08 मई विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने देहदान करने वाली सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं रेडक्राॅस सोसाईटी के आजीवन सदस्य श्रीमती कमला वर्मा के कार्यों को अत्यंत अतुलनीय बताते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति उन्हें विनम्र आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने श्रीमती कमला वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला बालोद के अध्यक्ष डाॅ. एमके सूर्यवंशी ने भी संबोधित कर रेडक्राॅस के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम मेें विधानसभा आम निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले रेडक्रॉस के वालंटियरों को प्रशस्ति पत्र, कीट एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक जोशी एवं एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित रेडक्राॅस सोसाईटी के सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page