मतदान दलों का प्रशिक्षण विकास खंड मुख्यालय में रखने की मांग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर बालोद को सौंपा गया ज्ञापन
60 वर्ष व उससे अधिक आयु के कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने पर भी की गई चर्चा
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दलों के प्रशिक्षण कर्मचारियों के कार्यरत विकास खंड मुख्यालय में आयोजित करने व 60 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने की मांग को लेकर कलेक्टर बालोद से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण शेड्यूल में विधानसभा निर्वाचन की तरह विधानसभा मुख्यालय में प्रशिक्षण स्थल तय किए गए हैं। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को एक एक विकास खंड से दूसरे विकास खंड मुख्यालय प्रशिक्षण के लिए उपस्थिति देना है। डौंडी,डौंडी लोहारा, गुंडरदेही विकास खंड के कर्मचारियों को बालोद में, बालोद,गुरूर, डौंडी व डौंडी लोहारा के कर्मचारियों को गुंडरदेही में व इसी प्रकार दूर विकास खंड में प्रशिक्षण दी जानी है। सत्र 2018 व 2019 के विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन व उससे पूर्व के निर्वाचन में सभी विकास खंड मुख्यालय में प्रशिक्षण दी जाती रही है व आखिरी प्रशिक्षण संबंधित विधानसभा जिसमें कर्मचारियों को निर्वाचन संपन्न कराने जाना होता था वहाँ दलों के मिलान हेतु प्रशिक्षण आयोजित की जाती थी। वैसे ही प्रशिक्षण व्यवस्था की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है!साथ ही 60 वर्ष आयु से अधिक के कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने की भी मांग की गई। मुलाकात व चर्चा पर अधिकारी ने विचार करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष दिलीप साहू , जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, उमेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, पंकज सोनी शामिल थे।