चुनावी तैयारी में जुटा है प्रशासन:85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग , दिव्यांग तथा कोविड मतदाताओं को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

बालोद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा जिले के अनिवार्य सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता तथा कोविड मतदाता आदि को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए तहसीलदार गुरूर श्री हनुमन्त सिंह श्याम को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री श्याम का मोबाईल नंबर 9685561564 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए तहसीलदार डौण्डीलोहारा श्री गोविंद सिन्हा को को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री सिन्हा का मोबाईल नंबर 7987689625 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए तहसीलदार अर्जुंदा श्री प्रीतम साहू को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री साहू का मोबाईल नंबर 9907419970 है।

प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

आचार संहिता लगने के बाद से प्रशासन चुनावी तैयारी में जुटा हुआ है । इस क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया को पूरी की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, एसडीम डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

मतदान एवं प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया पारा बालोद में पहुँचकर वहाँ बनाए गए मतदान एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने एसडीम श्रीमती शीतल बंसल एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदान केंद्र क्रमांक 25 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस मतदान केंद्र में कुल वोटरों की संख्या 1311 है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर 01 एवं 02 अपै्रल को मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री मुकेश गजेन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page