छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन शाखा कार्यालय का कुसुमकसा में हुआ उद्घाटन
बालोद। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन का शाखा कार्यालय छत्तीसगढ़ ड्राईवर संघ का कार्यालय कुसुमकसा जिला बालोद का विधिवत पूजा अर्चना करके जनपद सदस्य संजय बैस के शुभ हाथों से रीबन काटकर शुभारंभ किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन परिवार के जिला स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जहाँ पर जिला कांकेर अध्यक्ष रोहित देवांगन , संचालक रुमलाल गोटा , सचिव लालसिंह तारम , संयुक्त सचिव बालाराम साहू कोषाध्यक्ष विजय यादव , प्रभारी राजू मानिक पुरी, याशिम खान, सदस्यों में चितरंजन, राजेन्द्र टण्डन , गुलशन, खिलावन, तोमेश्वर, कलेश, वहीं जिला स्तर एवं राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम उपस्थित रहते हुए महासंगठन परिवार के तरफ से समाजसेवा एवं ड्राईवर हितों के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए वचनबद्ध हुए।