प्राथमिक शाला भेजा जंगली में बच्चों को कराया न्योता भोज
बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में न्योता भोज का आयोजन किया गया ।शाला प्रबंध समिति एवं पालकों की ओर से बच्चों के लिए खीर , पुड़ी , बड़ा एवं फल दिया गया प्रधान पाठक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि शिक्षा विभाग के इस नव पहल पर शालाओं में भोज का आयोजन किया जाता है यह पूर्णता स्वेच्छा के अनुसार होता है इस अवसर पर मुरारी लाल कोवाची , ठाकुर राम गंगवंशी , अर्जून सिंह भास्कर , शिवचरण हिड़को , भानुराम विश्वरकर्मा , केशव उइके , रामकुंवर भास्कर , मेला उइके , कविता कोवाची , नीलिमा यादव , पेमन सेन , दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।