घीना में शिवलिंग की हुई स्थापना ,, गलियों में निकाली शोभायात्रा पूजा अर्चना कर किया प्राण प्रतिष्ठा
बालोद। देवाधि देव महादेव को ग्राम घीना में कलामंच के पास विराजित ग्रामवासी के सहयोग से किया । गुरुवार को शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में विराजित किये । प्रारंभ में कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के लिए एक ही रंग के वेश भूषा का उपहार ग्राम के समाज सेवी डालचंद जैन द्वारा सादर प्रदान किये गये है। पंडित वरुण देव तिवारी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई। यजमान के रूप में खेमचंद सिन्हा मोतिन सिन्हा, लोमन सिन्हा धनमत सिन्हा थे। आज पूरे विश्व मे भगवान विश्व नाथ एवं श्री राम लला की आगाज बुलंद होने जा रहा है। इसी क्रम में यह शिव लिंग स्थापना का शोर पूरे गांव में गूँजेगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं संपूर्ण पूजा एवं यज्ञ संतोष निषाद के देख रेख से हुआ, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।