अरकार में महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू, 6 और 7 को होगा मानसगान और लोक कला महोत्सव,,8 को मेला भी

गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरकार में चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा।जिसके तहत मानस गान और लोक कला महोत्सव भी हो रहा है। 5 मार्च से यह आयोजन शुरू हो गया है। जिसके तहत वंदना मानस परिवार अरकार की प्रस्तुति शाम को 5:00 से 6:00 बजे और रात्रि में श्री संगम मानस एवं जगराता परिवार पलारी की प्रस्तुति हुई। इसी तरह 6 और 7 मार्च को छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मंडली प्रस्तुति देंगी ।5 मार्च को उद्घाटन के मुख्य अतिथि भागवत भूषण बिलासपुर आचार्य डॉक्टर गिरधर शर्मा थे। अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत केदार देवांगन ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच गीता देवी साहू, जनपद सदस्य चांदनी देवांगन, पुरुषोत्तम लाल चौधरी, बी आर साहू, बबीता चौधरी, मनीष चंद्राकर, रामनारायण साहू,पुखराज निषाद, इंद्रकला शांडिल्य, गायत्री सिन्हा, छबिलाल साहू, अशोक कुमार साहू, गणेश राम निषाद रहे। मानस गान समापन समारोह 7 मार्च के मुख्य अतिथि रात्रि 8:00 बजे विधायक बालोद संगीता सिन्हा होंगे। अध्यक्षता दीपक लखोटिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि रमेश साहू,नरेश कुमार साहू, आदित्य सिंह पिपरे,राकेश चौधरी ,होरीलाल साहू, मोहन प्रसाद चतुर्वेदी सहित अन्य होंगे। 8 मार्च मुख्य शिवरात्रि के दिन शिव पूजन और मेला महोत्सव होगा। रात्रि में राग अनुराग लोक कला मंच दुर्ग की प्रस्तुति भी होगी ।आयोजन की तैयारी में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति, वरिष्ठ नागरिक समिति, युवा मंडल समिति, महिला मंडल समिति एवं समस्त ग्रामवासी जुड़े हुए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जनपद पंचायत गुरुर और समिति के अध्यक्ष संजय प्रकाश चौधरी ने बताया कि साल दर साल मंदिर एवं मेले की भव्यता बढ़ती जा रही है। धार्मिक एवं पारिवारिक वातावरण में श्रद्धालु उपरोक्त सभी कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।

You cannot copy content of this page