जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का शुभारंभ 06 मार्च को अग्रवाल स्टेडियम बालोद में
छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर सहित अन्य अतिथि रहेंगे उपस्थित
बालोद। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जिला बालोद का शुभांरभ स्व. श्री सरयू प्रसाद अग्रवाल स्डेडियम बालोद में बुधवार 06 मार्च को दोपहर 02 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चैरड़िया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचैरी करेंगी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रजिस्ट्रार श्रीमती हिमांशु जैन सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।