शक्ति वंदन अभियान : प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद
नगर पालिका बालोद द्वारा टाउन हॉल में लाइव टेलीकास्ट का किया गया है आयोजन
बालोद । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं से कल 6 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में संवाद करेंगे। नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा इस आयोजन का लाइव टेलीकास्ट स्थानीय स्व. जालम सिंह पटेल मांगलिक भवन टाउन हॉल में किया गया है । उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि कल 6 मार्च को आयोजित संवाद कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी 10.00 बजे से लाईव होंगे । जिसमे स्व सहायता समूहों व संगठनो से जुड़ी महिलाओं के साथ मान. प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम मे लाभांवित किया जाना है । श्री अग्रहरि ने स्व सहायता समूहों व संगठनो से जुड़ी महिलाओं से अपील की है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक महिलाए इस कार्यकम मे सहभागी बने ।