पाररास में वार्डवासियों के बीच पहुंचे थाना प्रभारी रविशंकर पांडे,साईबर ठगी से बचने आम नागरिकों को किया जागरूक,,श्री पांडे के कार्यशैली से वार्डवासी हुए प्रभावित
बालोद-आज बालोद शहर के पाररास वार्ड नं.20 में वार्डवासियों के बीच सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे पहुंचे इस दौरान वे वार्डवासियों को साईबर ठगी से बचने जागरूक करते हुए नजर आए उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील भी की के पुलिस द्वारा बनाए गए साईबर प्रहरी वाट्स ग्रुप से जुड़े और किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल टीम को
सुचित करें इसके साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षद से कहा के पार्षद निधि से वार्ड में 3-4 जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर टीम को मदद मिल सके पार्षद साहु ने भी भविष्य में वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने आश्वस्त किया साथ ही पार्षद ने थाना प्रभारी को पुरे वार्ड का भ्रमण करवाया और कहा के हमारे पाररास को आप असमाजिक तत्वों से मुक्त कराए पुरे वार्डवासी आपके साथ है हम पुलिस टीम की हरसंभव मदद करेंगे इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासियों मौजूद थे जो थाना प्रभारी के कार्यशैली से प्रभावित हुए और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नजर आए।