विधायक कुंवर निषाद ने अपने नातिन के जन्मदिन पर किया स्कूल में न्योता भोज का आयोजन
बालोद। अर्जुन्दा नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र द्वारा अपनी नातिन हुमिशा निषाद के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया ।
बच्चों के साथ केक काटकर खीर, पुड़ी, गुलाब जामुन, चाँवल, दाल, सब्जी का वितरण किया गया ।
विधायक जी द्वारा बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय किया गया । उन्होंने स्वयं परिवारजनों के साथ बच्चों को भोजन परोसा । विधायक जी द्वारा नेवता भोजन की इस पहल को सभी ने सराहना की तथा सभी से अपील किया गया कि ऐसे शुभ अवसर पर सभी को इस प्रकार का आयोजन करना चाहिए। न्योता भोजन के आयोजन में तहसीलदार अर्जुन्दा प्रीतम साहू, वि.खं.शिक्षा अधिकारी नवीन यादव, आत्मानंद विद्यालय की प्राचार्य नीलम कौर, नगर पंचायत अर्जुन्दा अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, पार्षद मोहित मेश्राम, संकुल समन्वयक सुभाष गजेन्द्र, रमेश सोनकर, तरुण पारकर विधायक प्रतिनिधि, दिग्विजय ठेठवार, जीवन बांदे , सागर साहू ,रूपेश निषाद, अरविंद यादव, चित्रांश, रत्नेश गायकवाड एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।