प्रधानपाठक पदोन्नति सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ बालोद से मुलाकात की व सौंपा ज्ञापन

सहायक शिक्षक जल्द बनेंगे प्रधानपाठक.. जिला कार्यालय में पदोन्नति की प्रक्रिया जारी

टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर कार्यवाही करते हुए सभी विकास खंडों से पदोन्नति प्रस्ताव व रिक्त पदों की जानकारी मंगाने की कार्यवाही शुरू

बालोद।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने जिले में कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री मुकुल के पी साव से जिला कार्यालय में मुलाकात कर की चर्चा व ज्ञापन सौंपा।

संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में 17 जनवरी व 12 फरवरी को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यवाही सहित जिले में कार्यरत सभी शिक्षक (एल बी) संवर्ग के लिए अप्रैल 2022 से लागू पुरानी पेंशन योजना अंतर्गत कटौती राशि का सीजीपीएफ पासबुक संधारण करने, सहायक शिक्षक ( एल बी) से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पूर्व में पदोन्नति उपरांत बचे शेष पदों में पदोन्नति पुनः करने,संविलियन के पूर्व के सभी प्रकार के लंबित एरियर्स का भुगतान करने, जिसमें सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक 9 माह के लंबित डीए एरियर्स, समयमान व पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स, स्कूल शिक्षा के शिक्षकों के समयमान वेतनमान के लंबित एरियर्स सहित परिवीक्षा अवधि के एरियर्स के भुगतान शीघ्र करने की मांग की गई। विदित हो कि सभी प्रकार के लंबित एरियर्स के भुगतान के लिए पूर्व में राज्य से जिले को प्राप्त राशि का केवल स्कूल शिक्षा के निम्न से उच्च पद पर जाने के एरियर्स का भुगतान किया गया व बाकी एरियर्स आज पर्यंत लंबित है। वही सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के एनपीएस कटौती के संविलियन पूर्व के कई माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सीपीएस खाते में हस्तांतरण करने,चोवेश कुमार साहू शास प्राथमिक शाला टेंगना (बरपारा) के संविलियन करने, जिला व विकास खंड स्तर पर समस्याओं पर चर्चा व निराकरण हेतु परामर्श दात्री समिति की बैठक आहुत करने व आत्मानंद स्कूलों में पदांकन के लिए जारी सूची का पदांकन करने, जिले के शिक्षकों के लंबित सम्मान शिक्षा दूत प्रदान करने आदि पर ज्ञापन सौंप कर चर्चा की गई। जिस पर अधिकारी ने शीघ्र सभी विषयों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया! अधिकारी ने प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति की तैयारी की जानकारी दी व जल्द पदोन्नति की कार्यवाही का आश्वासन दिया। दी गई जानकारी के अनुसार पदोन्नति के लिए सभी विकास खंड से 1 मार्च 2024 की स्थिति में पदोन्नति प्रस्ताव व रिक्त पदों का परीक्षण कर जानकारी मंगाया जा रहा है व अब शीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही होगी!तथा सीजीपीएफ पासबुक संधारण के लिए भी जल्द निर्देश जारी किये जाने पर चर्चा हुई। व सौंपे गए ज्ञापन के सभी विषयों पर शीघ्र कार्रवाई पर चर्चा हुई है।जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, लेखराम साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष डौंडीलोहारा मनीष देशमुख ,कुलभूषण साहू, मनहरणलाल साहू, महेंद्र कुमार साहरे, चैतराम साहू, हेमंत रायपुरिहा शामिल थे।

You cannot copy content of this page