प्रत्याशी बनाए जाने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ने श्री भोज राज नाग को दी बधाई
बालोद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने भोज राज नाग को भारतीय जनता पार्टी कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।
साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ने श्री भोज राज नाग से मिल कर प्रचंड मतों से जीत की अग्रिम बधाई प्रेषित कर आगामी चुनाव के विषय में विस्तृत चर्चा की।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ने कहा अल्पसंख्यक समुदाय मोदी जी के “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के नारे के साथ “मोदी की गारंटी” के ऊपर पूर्ण रूप से विश्वास करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ है । कांकेर लोकसभा के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटे एवम देश में भारतीय जनता पार्टी के नारे अबकी बार 400 पार को सिद्ध करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय मोदी जी के साथ है।