November 21, 2024

“बालोद की बेटी” बनी ड्रोन दीदी, चित्ररेखा साहू करेगी अब बालोद जिले में खेती में तकनीक का इस्तेमाल, बनी ड्रोन पायलेट

बालोद।भारत सरकार के महत्वकांक्षी परियोजना ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से कृषि में आधुनिकता लाने के प्रयासों को साकार करने के उद्देश्य से इफको कम्पनी के द्वारा ड्रोन दीदी परियोजना के अंतर्गत बालोद की स्व सहायता समूह से जुड़ी एवं एफ पी ओ की सदस्य चितरेखा साहू( बालोद की बेटी) को ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग के लिए माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्वालियर से ट्रेनिंग कराया गया।

जिसका बुधवार को जिले के ग्राम बघमरा में महिला ड्रोन पायलेट के द्वारा एग्रिबोट कम्पनी से आये इंजिनीयर के मार्गदर्शन में सफल प्रदर्शन किया गया।

जिसके बाद इफको के द्वारा एग्रिबोट कम्पनी की ड्रोन सिस्टम के साथ जनरेटर और परिवहन हेतु श्री व्हीलर जिसकी लागत 15 लाख रू है और 100 प्रतिशत अनुदान में महिला ड्रोन पायलेट को दिया गया है। उप संचालक ध्रुवे ने इफको के इस कार्य की सराहना की एवं जिला मुख्यालय से महिला ड्रोन पायलेट के द्वारा ड्रोन के सफल संचालन के लिए बड़ी उपलब्धि के लिए सभी बधाई दिए और साथ ही इसका लाभ सभी किसानो तक पहुंचने के लिए प्रयास करने को कहा गया और गन्ना किसानो को विशेष रूप से इसका लाभ लेने कहा गया | इफको के जिला प्रबंधक ने इसके प्रचार प्रसार के लिए आगामी दिनों में किसान सम्मलेन के माध्यम से इसकी जानकारी किसानो को देने हेतु कलेक्टर से स्वीकृत लेकर बड़ा कार्यक्रम करने की योजना की जानकारी दिए । ड्रोन के माध्यम से इफको के नैनो यूरिया और नैनो डी ए पी के छिडकाव के लिए सहयोगी एफ पी ओ तांदुला एग्रोफेड एफ पी सी एल को डीलर नियुक्त किया गया है जहाँ से किसान इसका पंजीयन करा लाभ ले सकते है। इस सफल प्रदर्शन के समय कृषि विभाग जिला कार्यालय से उप संचालक जी. एस. ध्रुवे, सहायक संचालक एस.एन. ताम्रकार, जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी कुसुम ठाकुर , इफको के जिला प्रबंधक दिनेश गाँधी, संबंधित ग्राम कृषि विस्तार सहायक एवं तांदुला एग्रोफेड एफ पी ओ झलमला के अध्यक्ष एवं ग्राम बधमरा के कृषक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page