महाविद्यालय में MOU के तहत हुआ विभिन्न गतिविधियां
बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा द्वारा 21, 22, 23, फरवरी 2024 को तीन दिवसीय (MOU) memorandum of understanding, डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई – 3 के सांथ कार्यक्रम चलाया गया जिसमे दोनो महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित किया गया, जिसमे राजनीति विज्ञान विभाग में प्रथम दिवस में श्री मनोज साहू द्वारा संसद के संरचना विषय पर व्याख्यान दिया गया द्वितीय दिवस में महिला आरक्षण पर वाद -विवाद कार्यक्रम हुआ
और तृतीय दिवस में युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राएं विपक्ष का भूमिका निभाते हुए रितिक रोशन, धनेश्वर, यशवंत टंडन, डाली डानेश्वरी ने प्रश्न पूछे तथा कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग से श्री मनोज साहू, गायत्री साहू डॉ श्रीकांत प्रधान, डॉ. चूरामणि वर्मा उपस्थित थे।