युवा कांग्रेस चलाएगी पंचायत चलो -वार्ड चलो अभियान, घर-घर जाकर युवाओं से युकां भरवाएगी रोजगार फॉर्म
लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार की विफलता को लेकर गांव गांव तक पहुंचेगी युवा कांग्रेस
बालोद । लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बालोद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशान्त बाला बोकड़े के निर्देशानूसार बालोद राजीव भवन में अहम बैठक हुई। जिसमे बेरोजगारों को रोजगार देने पर फोकस कर रही है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कांग्रेस और पार्टी के अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक की है। युवा कांग्रेस को ‘चलो पंचायत’ अभियान के तहत घर-घर जाकर युवाओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए कहा। युवा कांग्रेस अब घर-घर जाकर बेरोजगार युवाओं से रोजगार फॉर्म भरवाएगी तथा उनसे कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार देने या बेरोजगारी भत्ते का वादा करेगी। इस फॉर्म को ‘युवा शक्ति कार्ड’ नाम दिया गया है। जिला युवा कांग्रेस की बैठक में पहुंचे लोकसभा प्रभारी चाकेश्वर गढ़पाले एवं जिला प्रभारी यासीन मेमन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस शहरी क्षेत्रों में वार्ड और गांवों में पंचायत चलो अभियान चलाएगी। अभियान के दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कोशिश होगी कि वे चुनाव के पहले प्रदेश के हर घर तक पंपलेट पहुंचाकर मोदी सरकार की विफलता और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बता सकें। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे। मतदाताओं को पंपलेट देकर बताएंगे कि किस तरह से मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ वादाखिलाफी की। पंफलेट में राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार मिला नहीं, बल्कि बेरोजगारी बढ़ी है। किसानों का कर्ज माफ करने के लिए राज्य सरकारों को पैसा नहीं दिया। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योगों की कमर तोड़ दी। युवा कांग्रेस तरफ घर-घर पंफलेट बांटकर प्रदेश की भूपेश सरकार की तीन महीने के कार्यकाल का बखान भी करेगी। इसमें बताया जाएगा कि 55 महीने में मोदी सरकार ने वादों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 55 दिनों में वादा निभाने के लिए बहुत कुछ कर दिया। किसानों का कर्ज माफ किया, धान की कीमत 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलने लगी। नए वित्तीय वर्ष से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा हो चुकी है। बस्तर में उद्योग की लिए अधिग्रहित जमीन का उपयोग नहीं होने पर उसे आदिवासियों-किसानों को लौटाया जा रहा है। ऐसी उपलब्धियां पंफलेट में लिखी होंगी। मीटिंग में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चकेश्वर गढ़पाले, जिले के प्रभारी याशिन मेमन , शहर अध्यक्ष साजन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन , गुण्डरदेही विधानसभा अध्यक्ष अनुभव शर्मा , बालोद विधानसभा के उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, युवा कांग्रेस से देवेंद्र कुमार साहू, अमित कुमार, जसविंदर सिंह गिल, मोहनिश पारकर बालोद ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष रोशन सोनवानी, परितोष हंसपाल अध्यक्ष शहर उत्तर दल्ली राजहरा, मृत्युंजय सिंह नरेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, दीपक सिन्हा, जिला महासचिव चूरेंद्र कुमार साहू, दानिश अली, निहाल सिंह, आयुष सिंह राजपूत समस्त युवा कांग्रेस के साथी शामिल थे।