November 21, 2024

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के विधि विभाग एवम आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजित,, वन वीक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

बालोद। शासकीय घनश्याम से गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के विधि विभाग एवम आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वन वीक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर मनोज मीणा जयपुर विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान रहे ।इन्होंने साइबर विधि और साइबर अपराध के मुख्य समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखें उन्होंने इस संबंध में कहा कि साइबर क्राइम के मामले में मामले में भारत विश्व के दूसरे स्थान पर दूसरे स्थान पर है अर्थात साइबर अपराध भारत में बढ़ते जा रहे हैं इसका मुख्य कारण कि आज सभी व्यक्ति कहीं ना कहीं इंटरनेट सेवाओं से जुड़े हुए हैं किंतु साइबर सुरक्षा से अज्ञानता इसका मुख्य कारण है उन्होंने साइबर अपराध को रोकने हेतु भारत में बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के बारे में भी विस्तृत जानकारियां प्रदान की एवं डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन एक्ट 2023 के बारे में भी प्रतिभागियों को बृहद एवं सारगर्भित जानकारी से अवगत कराया । उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी संतोषजनक ढंग से उत्तर दिया ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉक्टर एच.एल.मानकर विभागाध्यक्ष गणित विभाग एवं आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेश पांडेय जी ने इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकने में साइबर विधि एवं उसका असर लोगों तक पहुंचना चाहिए कार्यक्रम का संचालन पूजा ठाकुर अतिथि प्राध्यापक द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर आयोजन सनिति के सदस्य प्रो सी डी मानिकपुरी ,कार्यक्रम के सह संयोजक डॉक्टर जैनेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक विधि एवं कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य श्री पूनम चंद गुप्ता ,श्री सुब्रत मंडल अतिथि प्रध्यापक सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की !इस व्याख्यान का लाभ देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़े प्रतिभागियों को मिला।

You cannot copy content of this page