जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने सुनी आम लोगों की समस्याएं
छन्नूलाल एवं सिंधुराम को मिला श्रवण यंत्र
बालोद।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देश पर आज जनदर्शन मंे पहुँचे दो श्रवणबाधित व्यक्तियों को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि आज अपने कानों में कम आवाज सुनाई देने की समस्या को लेकर जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गारका निवासी श्री छन्नूलाल एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरतरा निवासी श्री सिन्धुराम ने श्रवण यंत्र की मांग करने कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचे थे। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन्हें तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप श्रवण यंत्र मिलने से दोनों श्रवणबाधित बहुत प्रसन्नचित आ रहे थे। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
जनदर्शन में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम सिवनी निवासी श्री दिनदयाल ने ऋण-पुस्तिका का दुरूस्तीकरण, ग्राम अर्जुंदा निवासी न्यायिक दास निषाद ने अपने घर मंे बिजली मीटर लगाने, ग्राम भालूकोन्हा निवासी श्री कोमल सिंह ने पशु शेड निर्माण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह श्री कचरू साहू ने शासकीय भूमि एवं अपने ग्राम के परपंरागत रास्ते को ड्रोन से सर्वे कराकर भूमि चिन्हाकित करने की मांग की। ग्राम पलारी निवासी कुमारी दामिनी ने असंगठित कर्मकार के स्थान पर संगठित कर्मकार कार्ड बनाने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह श्री चुरामन लाल ने राशनकार्ड बनाने, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खपरी निवासी केवल सिंह ने बालोद में वन औषधि बोर्ड खोलने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे। संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।