November 21, 2024

गैंजी में मनाया गया वसंत उत्सव एवं मातृ पितृ पूजन दिवस

डौंडीलोहारा। शासकीय प्राथमिक शाला गैंजी एवं पूर्व माध्यमिक शाला गैंजी में संयुक्त रूप से बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई ।तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर तथा फूल माला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने अपने माता पिता का गुलाल लगाकर , आरती उतारकर उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया। उपस्थित सभी अतिथियों,

शिक्षक शिक्षिकाओं, और छात्र छात्राओं के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।प्राथमिक शाला एवम् पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालक तथा बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस कड़ी में कक्षा चौथी की कुमारी लालिमा ने प्रथम और कुमारी वीणा ने द्वितीय, कक्षा पांचवी की कीर्ति देशमुख ने प्रथम और कुमारी चांदनी ने द्वितीय, कक्षा छठवीं के छात्र नयन ने प्रथम और नयन कुमार ने द्वितीय, कक्षा सातवी की छात्रा कशिश धनकर प्रथम और कैटरीना ने द्वितीय, कक्षा आठवीं मे लालिमा, जिज्ञासा, और खुशी ने सयुक्त रूप से प्रथम और कुमारी मंजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमचंद धनकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में चेतनलाल राणा तथा शालिक राम जगनायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हुमनलाल भुआर्य, चंद्रभूषण यामले मिथलेश देवांगन, इंद्र कुमार देशमुख भूषण चंद्राकर, दुलेश्वरी रावते, पुष्पा धनकर, पुष्पा जननायक, रेशमी बाई कोसमा, कुसुम देवांगन, प्रधान पाठिका बेदबाई ठाकुर, राधा जननायक, रामलाल ठाकुर, राजकुमार रावते, तथा भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुनमुन सिन्हा ने तथा आभार प्रकट मेघनाथ रावटे द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page