नवीन प्राथमिक शाला भरदाकला में मनाई गई बसंत पंचमी

बालोद। नवीन प्राथमिक शाला भरदाकला में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पूजा अर्चना, आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्रांति भूषण साहू एवं अध्यक्ष सेवा निवृत शिक्षक लखन लाल साहू थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्रांति भूषण साहू ने बसंत पंचमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज के दिन माघ माह शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन माँ सरस्वती प्रगट हुई थी। कला, शिक्षा, साधना के क्षेत्र के लिए माँ सरस्वती सदैव पूजनीय है और रहेगी। इस अवसर पर स्कुल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही मातृ पितृ दिवस मनाते हुए माता पिता की पूजा की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान भूपत सिंह कलिहारी,हेमेंद्र चंद्रहास रेखधर सुखदेवे शिक्षक, वरिष्ठ व्याखाता श्रीमती यू चंद्राकर मैडम जे तिवारी, पी दुबे मैडम,आर के देवांगन, विवेक चौबे, श्रीमती आर वैष्णव, श्रीमती एस अम्बादे, नूतन प्रकाश चौधरी सी एस सी, दुर्गेश ठाकुर सी एस सी, सुरेश कुमार सेन प्रधानपाठक सिब्दी, श्रीमती टी गौतम, श्रीमती टिका साहू शिक्षक माहुद, श्रीमती हमेश्वरी देवांगन शिक्षक सिब्दी एवं ग्राम के गणमान्य रामचंद्र साहू, भूपत साहू अमर साहू राजेंद्र सोनी नारायणी साहू, महेशवरी साहू, सहित सैकड़ों लोग एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page